Bigg Boss 18: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. शो के अंदर कई कंटेस्टेंट्स अपने खेल और रणनीति की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. अब बिग बॉस 18 के घरवालों को नया टाइम गॉड मिल गया है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में टाइम गॉड को लेकर टास्क हुआ है. इसके लिए करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना को चुना गया है. टास्क में यह दोनों राजकुमार बने तो वहीं तो शिल्पा शिरोडकर को राज माता और चुम को राज कुमारी बनाया गया था. लेकिन इस टास्क में टाइम गॉड कौन बनेगा इसका फैसला शिल्पा शिरोडकर पर छोड़ा गया है.
इस टास्क में खुद को बेहतर दिखाने के लिए करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना अपना-अपना पक्ष रखा. इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई आरोप भी लगाए. बहस के बीच विवियन ने कहा, 'अगर मैं गद्दी पर बैठा तो घर के हर सदस्य को समान अधिकार दूंगा.' वहीं करण वीर ने विवियन की आलोचना करते हुए कहा, 'लीडर ऐसा होना चाहिए जो लोगों के लिए मिसाल बने. लीडर कामचोर नहीं होना चाहिए.' इन सभी आरोपों के बाद शिल्पा शिरोडकर ने घर का टाइम गॉड चुना.
राज कुमारी के तौर पर चुम ने टाइम गॉड के तौर पर करण वीर मेहरा का नाम लिया. लेकिन पावर शिल्पा शिरोडकर के हाथ में थी तो ऐसे में उन्होने विवियन डीसेना की बातों को सुनने के बाद बिग बॉस 18 के घर का नया टाइम गॉड चुना है. अब देखने वाली बात यह है कि बतौर टाइम गॉड विवियन डीसेना अपनी जिम्मेदारी को कैसे पूरा करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं