विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2024

Bigg Boss 18: सबसे ज्यादा फीस लेकर भी इस कंटेस्टेंट से बहुत पीछे हैं विवियन डीसेना, जानिए इस सीजन में किसे मिल रही है कितनी फीस

Bigg Boss 18 Highest Paid Contestant: इस सीजन में सबसे ज्यादा फीस ले रहे हैं विवियन डीसेना. हालांकि वो फिर भी बिग बॉस के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट में शामिल नहीं है.

Bigg Boss 18: सबसे ज्यादा फीस लेकर भी इस कंटेस्टेंट से बहुत पीछे हैं विवियन डीसेना, जानिए इस सीजन में किसे मिल रही है कितनी फीस
सबसे ज्यादा फीस के बाद भी BB के इस कंटेस्टेंट से पीछे हैं विवियन डीसेना
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Highest Paid Contestant: बिग बॉस का 18वां सीजन शुरू होते ही हर बाय अटकलें भी लगती है कि किस कंटेस्टेंट की फीस कितनी होगी. सबसे महंगा कंटेस्टेंट कौन होगा और कौन सबसे कम फीस पर काम कर रहा होगा. इस बार भी फीस को लेकर नई नई अपडेट आ रही है. ताजा अपडेट में पता चला है कि बिग बॉस के अंदर सबसे ज्यादा फीस लेने वाला सितारा कौन है. सीनियर मोस्ट एक्ट्रेस होने के बावजूद शिल्पा शिरोडकर इस लिस्ट में टॉप पर नहीं हैं. इस सीजन में सबसे ज्यादा फीस ले रहे हैं विवियन डीसेना. हालांकि वो फिर भी बिग बॉस के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट में शामिल नहीं है. 

इस कंटेस्टेंट से कम है फीस

सीनियर टीवी आर्टिस्ट विवियन डीसेना बिग बॉस 18 के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बताए जा रहे हैं. उन की एक हफ्ते की फीस 5 लाख रु. बताई जा रही है. इस सीजन के सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले कंटेस्टेंट होने के बावजूद विवियन डीसेना कुछ कंटेस्टेंट से काफी पीछे हैं. बताया जा रहा है कि उनकी फीस अंकिता लोखंडे से काफी कम है. जो बिग बॉस के पिछले सीजन में नजर आईं थीं. अंकिता लोखंडे की वन वीक फीस थी 12 लाख रु. इस हिसाब से देखा जाए तो विवियन डीसेना अंकिता लोखंडे की आधी फीस भी नहीं ले रहे हैं.

बाकी कंटेस्टेंट की फीस

विवियन डीसेना के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम है शिल्पा शिरोडकर का. शिल्पा शिरोडकर को इस शो में हर हफ्ते ढाई लाख रु. तक दिए जाने की खबर हैं. उन के बाद है करणवीर मेहरा. करणवीर मेहरा हर हफ्ते दो लाख रु. की फीस ले रहे हैं. फिर नंबर आता है रजत दलाल का.  रजत दलाल की फीस डेढ़ लाख रु. बताई जा रही है. बात करें इस बार सलमान खान की फीस की तो मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सलमान खान हर महीने के साठ करोड़ रु. ले रहे हैं. ये फीस उनकी पिछली फीस से कहीं ज्यादा बताई जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: