विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2023

Bigg Boss 17 में फिर होगी प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की एंट्री, क्या होगा रोल ?

Bigg Boss 17 को लेकर एक मजेदार अपडेट आई है. इसे सुनने के बाद सीजन 16 के फैन्स काफी खुश हैं.

Bigg Boss 17 में फिर होगी प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की एंट्री, क्या होगा रोल ?
अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी
नई दिल्ली:

बिग बॉस टेलीविजन पर सबसे पसंदीदा और सक्सेसफिल रियलिटी शो में से एक है और इसके 16 सीजन ब्लॉकबस्टर रहे हैं. बिग बॉस 16 बेहद सफल सीजन था और यह टॉप 10 शो में से एक था. अब सीजन 17 की सुगबुगाहट तेज है और इसके कंटेस्टेंट्स और थीम को लेकर लगातार चर्चा चल रही है. पिछले सीजन में एमसी स्टेन शो के विनर बने थे जबकि शिव ठाकरे फर्स्ट रनर-अप रहे. सीजन 16 में शिव ठाकरे, अब्दु रोजिक, निमरित कौर अहलूवालिया, अंकित गुप्ता, प्रियंका चहर चौधरी, अर्चना गौतम, शालीन भनोट, टीना दत्ता और साजिद खान कुछ ऐसे नाम हैं जो सुर्खियों में छाए रहे.

दो महीने के अंदर मेकर्स नया सीजन लेकर वापस आ रहे हैं. तैयारी चल रही है और वे शो के लिए कई सेलिब्रिटीज को अप्रोच भी कर चुके हैं. बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 अभी खत्म हुआ और एल्विश यादव शो के विजेता बनकर बाहर आए. अब टेली चक्कर की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रियंका चहर चौधरी और अंकित गुप्ता सीजन 17 का हिस्सा बनने वाले हैं. प्रियंका का नाम तो कन्फर्म है लेकिन अंकित गुप्ता के नाम पर अभी कुछ क्लियर नहीं है. खबर है कि प्रियंका चाहर चौधरी आने वाले सीजन में मेंटर के रूप में आ सकती हैं.

सोर्स के मुताबिक वह अकेले ही एंट्री करेंगी लेकिन संभावना है कि अंकित गुप्ता भी इसमें शामिल हो सकते हैं. दोनों को लेकर फैन्स का क्रेज अलग ही लेवल पर है और उन्हें शो में देखना दिलचस्प होगा. यह शो 20 अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाला है और शो का नया कॉन्सेप्ट कपल वर्सेज सिंगल्स होने वाला है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com