
Bigg Boss 13: बिग बॉस में इस हफ्ते घर के सभी सदस्यों के फैमिल मेंबर आए और उन्होंने अपने दिल की बात कही. लेकिन बिग बॉस हाउस में पॉजिटिविटी फैलाने का काम किया सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मॉम ने. सिद्धार्थ शुक्ला की मम्मी ने घर के सभी सदस्यों को ढेर सारा प्यार दिया और सबके लिए अच्छी-अच्छी बातें भी कहीं. सिद्धार्थ शुक्ला के साथ घर के सदस्यों की ट्यूनिंग काफी कमाल की थी. लेकिन बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी मम्मी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
If anyone noticed that Sid mom very smartly passed a tissue paper to Him and he kept it inside his pocket. And while going out, Sid mom told him smartly to flush it. So now question is this that what was the secret message? pic.twitter.com/hALTTXgH2F
— KRK (@kamaalrkhan) January 18, 2020
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) को लेकर कमाल आर खान ने ट्वीट किया है, 'किसी ने देखा है कि सिद्धार्थ की मॉम ने बहुत ही होशियारी के साथ उन्हें टिश्यू पेपर दिया और उन्होंने उसको अपनी पॉकेट में रख लिया. घर से बाहर जाते हुए सिड की मम्मी ने उन्हें कह भी दिया कि इस फ्लश कर देना. लेकिन अब सवाल यह उठता है कि वह सीक्रेट मैसेज है क्या?'
इस तरह बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में सिद्धार्थ शुक्ला की मॉम को लेकर अब यह नया सवाल पैदा हो गया है. लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला का रवैया घर के सभी सदस्यों को पसंद आ रहा है, और वह सबका दिल जीतने में कामयाब भी रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला का यह अंदाज उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं