
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) के प्रमोशन के लिए गईं. वहां पहुंचकर वह एक ऐतिहासिक कार्य की गवाह भी बनीं. दरअसल, दीपिका पादुकोण बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट को लेकर घर से बाहर एक जॉयराइड पर निकलीं. साथ ही घरवालों ने अपनी पेनफुल स्टोरी भी शेयर की. दीपिका पादुकोण के कुछ वीडियो भी सोशल पर जमकर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि वो बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट को लेकर घर से बाहर राइड पर निकली हैं. इस दौरान घर वाले काफी खुश नजर आए. यह बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि कंटेस्टेंट शो के दौरान घर से बाहर निकले हैं.
Team #Chhapaak se gharwalon ne share ki apni kuch painful stories.
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 11, 2020
Watch this tonight at 9 PM.
Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan @deepikapadukone @masseysahib @TheLaxmiAgarwal #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/kbeggzaA8x
वहीं, एक दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agarwal) को देखकर बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के सारे कंटेस्टेंट इमोशनल हो जाते हैं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और लक्ष्मी अग्रवाल से सामने घर वाले अपनी-अपनी पेनफुल स्टोरी सुना रहे हैं. इस दौरान आरती सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया कि जब वो छोटी थीं तो उनके साथ रेप की कोशिश हुई थी. विशाल सिंह, और रश्मि देसाई भी अपनी पेनफुल स्टोरी सुनाते नजर आए.
अजय देवगन ने JNU मामले पर तोड़ी चुप्पी, Tweet कर कही यह बात...
.@deepikapadukone aaj le jayengi gharwalon ko ek special joyride par ghar se bahar!
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 11, 2020
Watch this tonight at 9 PM.
Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/83fXY5fbRm
बता दें कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agarwal) पर बनी है. यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. दर्शकों का इसे खूब प्यार मिल रहा है. रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर खूब विवाद भी हुआ था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं