विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2017

Bigg Boss 11 पर गुस्साई ये टीवी एक्ट्रेस, बोली- मेरे सामने नाम भी लिया तो मुंह तोड़ दूंगी

बिग बॉस-11 अपने तेवर खो बैठा है. न तो वीकेंड का वार में सलमान खान कोई जादू चला पाते हैं और न ही घर के सदस्यों के पास ही कोई मसाला रह गया है.

Bigg Boss 11 पर  गुस्साई ये टीवी एक्ट्रेस, बोली- मेरे सामने नाम भी लिया तो मुंह तोड़ दूंगी
कृतिका कामरा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चंद्रकांता बनकर आ चुकी हैं कृतिका कामरा
बिग बॉस से हो गई हैं बोर
इन दिनों फैमिली ड्रामा जारी है
नई दिल्ली: बिग बॉस-11 अपने तेवर खो बैठा है. न तो वीकेंड का वार में सलमान खान कोई जादू चला पाते हैं और न ही घर के सदस्यों के पास ही कोई मसाला रह गया है. ऐसा लगता है कि सबको फिनाले का इंतजार है. घर से दमदार कैंडिडेट जैसे हितेन तेजवानी और अर्शी खान बाहर हो गए हैं, वह भी अटपटे अंदाज में जबकि लव त्यागी और पुनीश शर्मा जैसे बोरिंग कैंडिडेट घर में टिके हुए हैं. यही नहीं अब बिग बॉस में दिखाने के लिए कुछ था नहीं तो घर के सदस्यों के घरवालों को बुलाकर ड्रामा हो रहा है. जिसमें बिल्कुल भी मजा नहीं आ रहा है. शिल्पा शिंदे और हिना खान इस तरह बिहेव कर रही हैं जैसे उन्हें पूरा गेम पता है. इस बीच इस टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने बिग बॉस को करारा जवाब दिया है.

 
Bigg Boss 11: आकाश की मां बंदगी पर भड़कीं, रोते-रोते कह डाली ये बड़ी बात

उन्होंने बिग बॉस के हर दिन के साथ और बोर होते जाने पर ट्विटर पर कमेंट किया हैः "कितना बोरिंग एपिसोड है! मुझे लगता है कि हम फैमिली एंगल से पक चुके हैं. अब इसमें वह मजा नहीं बचा है. नॉमिनेशन टास्क भी काफी अजीब हो गया है. फिर बहुत ही कमजोर तरह की कॉमेडी....सीरियसली पका रही है?  जैसे की गाने ही कम नहीं थे..."
 
Bigg Boss 11: घर से बाहर निकलकर अर्शी खान का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, इस कंटेस्टेंट की वजह से हुई ये हालत

यही नहीं कृतिका कामरा का गुस्सा यही नहीं रुका. उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखाः "कसम से कह रही हूं कि अगर किसी ने मेरे सामने "ये बिग बॉस का घर है" गाया तो मैं उसका मुंह तोड़ दूंगी...मैं इससे पक चुकी हूं." अब आप समझ ही सकते हैं कि बिग बॉस बोरियत की किस हद तक पहुंच चुका है.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com