विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2017

Bigg Boss 11: घर से बाहर आते ही बोल्ड हो गई ये कंटेस्टेंट, Photo हुई Viral

बिग बॉस-11 में लव बर्ड के तौर पर नजर आई बंदगी कालरा ने घर से बाहर आते ही तहलका मचा दिया है.

Bigg Boss 11: घर से बाहर आते ही बोल्ड हो गई ये कंटेस्टेंट, Photo हुई Viral
बिग बॉस 11 कंटेस्टेट बंदगी कालरा
नई दिल्ली: बिग बॉस-11 में लव बर्ड के तौर पर नजर आई बंदगी कालरा ने घर से बाहर आते ही तहलका मचा दिया है. बिग बॉस-11 में पुनीश और बंदगी के रोमांस के काफी चर्चे रहे थे. दोनों ने घर में काफी हदें पार की थीं. लेकिन बंदगी पुनीश से पहले ही घर से बाहर हो गई थीं और बंदगी के घर से बाहर होने की वजह से पुनीश बुरी तरह टूट गए थे. लेकिन अभी वे शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के साथ मिलकर अपने आपको बचाने की जद्दोजहद में लगे हैं.  लेकिन बंदगी ने घर से बाहर निकलते ही ग्लैमर का छौंक लगाना शुरू कर दिया है.

Rajinikanth Birthday : कारपेंटर, कुली और बस कंडक्टर का काम करने के बाद बने 'थलाइवा'

अब ऐसा करना बनता भी है क्योंकि बंदगी कालरा अब कॉमनर नहीं रही हैं. वे बिग बॉस-11 में आने के बाद सेलेब्रिटी बन चुकी हैं और अब ऐसे में ग्लैमर लाइफ तो बनती ही है. बंदगी कालरा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में वे बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. एक तस्वीर में वे बैकलेस हैं. इसके अलावा, भी उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं. उनकी एक तस्वीर तो मशहूर फोटोग्राफर दब्बू रतनानी ने खींची है.

जानिए कब और कहां हुआ था विराट और अनुष्का को एक-दूसरे से प्यार...
 
 

A post shared by Bandgi Kalra (@bandgikalra) on


चलिए घर के अंदर पुनीश शर्मा डटे हुए हैं, जब तक वे बाहर नहीं आते बंदगी कुछ इस तरह अपना समय गुजार रही हैं.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com