विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2022

बेटे को कान्हा बना खुद राधा बन जैस्मिन-भारती ने 'राधे राधे' पर किया डांस, फैन्स बोले- क्यूटेस्ट रील

इस वीडियो में जैस्मिन और भारती राधा बनकर मस्ती में झूमती हुई नजर आ रही हैं.

बेटे को कान्हा बना खुद राधा बन जैस्मिन-भारती ने 'राधे राधे' पर किया डांस, फैन्स बोले- क्यूटेस्ट रील
भारती-जैस्मिन का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

कल जन्माष्टमी का त्योहार था और आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स ने भी इस पर्व को धूम-धाम से सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर जैस्मिन भसीन और भारती सिंह का एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जैस्मिन और भारती राधा बनकर मस्ती में झूमती हुई नजर आ रही हैं. वहीं भारती के बेटे पीछे पालने में कान्हा बने दिखाई दे रहे हैं. जैस्मिन, भारती और उनके बेटे के इस क्यूट वीडियो पर फैन्स अपना दिल हार रहे हैं. वीडियो पर लोगों के जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

इस वीडियो को टेलीचक्कर के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "क्यूटेस्ट राधा और कृष्णा". वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड फूलों से सजा है और उसके आगे फूलों से सजा पालना है, जिसमें हर्ष और भारती के बेटे कान्हा बनकर लेटे हुए हैं. वहीं, पालने के आगे जैस्मिन और भारती बड़े ही क्यूट अंदाज में 'राधे राधे' गाने पर डांस कर रही हैं. वीडियो को कुछ ही देर में हजारों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं. 

एक तरफ जहां लोग जैस्मिन और भारती के बीच की केमिस्ट्री और दोस्ती को खासा पसंद कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग भारती के बेटे की क्यूटनेस पर फिदा नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "सबसे क्यूट कान्हा अब तक का". वहीं एक अन्य ने लिखा है, "भारती मैम आपका बेटा सच में नन्हा कान्हा लग रहा है". इस तरह से लोग इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

VIDEO: फराह खान दिखीं परिवार के साथ मौज-मस्ती करती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com