विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2017

Unseen Photo: कॉलेज के दिनों में ऐसी दिखती थीं टीवी की 'गोरी मेम'

हाल ही में सौम्या टंडन ने अपने पहले पोर्टफोलियो की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, इसमें सौम्या का अंदाज काफी अलग लग रहा है. सौम्या की मानें तो यह तस्वीर उनके कॉलेज के दिनों की है.

Unseen Photo: कॉलेज के दिनों में ऐसी दिखती थीं टीवी की 'गोरी मेम'
सौम्या टंडन को असली पहचान टीवी शो 'भाबी जी घर पर है' से मिली.
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन (32) को कुछ लोग गोरी मेम के नाम से जानते हैं तो कुछ उन्हें प्यार से अनिता भाभी कहते हैं. छोटे पर्दे पर सुपरहिट शो 'भाबीजी घर पर हैं' के जरिए घर-घर में अनिता नारायण मिश्रा का किरदार निभाकर मशहूर हुईं सौम्‍या टंडन, आज टीवी की सबसे पॉपलुर बहुओं में गिनी जाती हैं. हाल ही में सौम्या ने अपने पहले पोर्टफोलियो की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, इसमें सौम्या का अंदाज काफी अलग लग रहा है. सौम्या की मानें तो यह तस्वीर उनके कॉलेज के दिनों की है.

पढ़ें: 40 साल के 'सरस्वतीचंद्र' ने गुपचुप रचाई 14 साल छोटी एक्ट्रेस से सगाई​
 
 

Thanks for sharing this was my first portfolio shoot when I was in college...#memories

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on

भोपाल में हुआ जन्‍म
मॉडल, एक्‍ट्रेस और टीवी होस्‍ट सौम्‍या टंडन का जन्‍म 3 नवंबर 1984 को मध्‍य प्रदेश के भोपाल शहर में हुआ था. जल्द ही उनका परिवार उज्‍जैन शिफ्ट हो गया था. इसके बाद उनकी पढ़ाई उज्‍जैन के सेंट मैरी कॉन्‍वेंट स्‍कूल में हुई.
 
 

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on

 

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on

पढ़ें: VIDEO: इन्होंने की पीएम मोदी की ऐसी मिमिक्री कि ठहाके मार हंस पड़े अक्षय कुमार​

2006 में किया पहला टीवी शो
साल 2006 में सौम्या ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 'ऐसा देश है मेरा' के जरिए की थी. इसमें उन्होंने रस्टी देओल का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्‍होंने 'मेरी आवाज को मिल गई रोशनी' में अभिनय किया. वे बतौर होस्‍ट शाहरुख खान के साथ रियलिटी शो 'जोर का झटका' में भी नजर आई थीं. इसके अलावा वे 'कॉमेडी सर्कस के तानसेन', 'मल्लिका-ए-किचन ऑन एयर' और 'डांस इंडिया डांस' जैसे सीरिलयों को भी होस्‍ट कर चुकी हैं.
 
 

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on

'जब वी मेट' में बनी करीना कपूर की बहन
सौम्‍या ने साल 2007 में निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म 'जब वी मेट' से बॉलीवुड में एंट्री ली. इस फिल्म में उन्होंने गीत (करीना कपूर) की बहन रूप का किरदार निभाया था. इस किरदार ने उन्‍हें बॉलीवुड में पहचान दिलाई.
 

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on

 

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on

कवयित्री हैं सौम्‍या
सौम्‍या बेहतरीन एक्‍ट्रेस होने के साथ-साथ कवयित्री भी हैं. वह 'मेरी भावनाएं' नामक एक पुस्‍तक भी प्रकाशित करा चुकी हैं. बताया जाता है कि उनमें लेखन प्रतिभा 6 साल की उम्र से जागी. इतनी छोटी उम्र में ही उन्‍होंने लिखना शुरू कर दिया और इसके लिए प्रेरणा बने उनके पिता जीबी टंडन. सौम्‍या के पिता जीबी टंडन शिक्षाविद हैं और वह विक्रम यूनिवर्सिटी, उज्जैन में अंग्रेजी विभाग के प्रमुख रहे चुके हैं. वे शेक्सपियरन लिटरेचर के विशेषज्ञ भी रहे हैं और अंग्रेजी साहित्‍य की कई शाखाओं पर उन्‍होंने करीब 17 किताबें लिखी हैं.

VIDEO: गीतकार इरशाद कामिल से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com