विज्ञापन
This Article is From May 30, 2024

साल 2001 में आया था ये बेस्ट कॉमेडी शो, ऑफिस की दिखाई दुर्दशा तो नाम कर लिए 11 अवॉर्ड, 90s किड्स जरुर जानते होंगे नाम

तारक मेहता का उल्टा चश्मा ही नहीं साल 2001 में आए इस सिटकॉम ने दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बनाई है कि कोई भूल नहीं पाया है.

साल 2001 में आया था ये बेस्ट कॉमेडी शो, ऑफिस की दिखाई दुर्दशा तो नाम कर लिए 11 अवॉर्ड, 90s किड्स जरुर जानते होंगे नाम
ऑफिस ऑफिस के नाम से फेमस इस शो का है हर कोई दीवाना
नई दिल्ली:

कॉमेडी शो इन दिनों पर टीवी पर भरमार हैं. लेकिन कुछ ही शोज हैं, जो हंसाने में कामयाब हो पाते हैं. जहां एक ही शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई साल से दर्शकों का चहेता बना हुआ है. लेकिन एक शो ऐसा था, जो साल 2001 में आया और दर्शकों के दिलों में छा गया. कहानी थी एक ऑफिस वर्कर की, जो सरकारी कार्यालय में अपना काम करवाने के लिए संघर्ष करता है. इस किरदार को निभाने वाले थे दिग्गज एक्टर पंकज कपूर थे, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया. 3 सितंबर 2001 में इस शो का पहला एपिसोड रिलीज किया गया था. इस शो ने कुल 11 अवॉर्ड जीते, जिनमें बेस्ट एक्टर, बेस्ट कॉमेडी सीरियल और बेस्ट एक्ट्रेस जैसे अवॉर्ड की कैटेगरी शामिल है. 

शो का नाम था ऑफिस ऑफिस, जिसमें मुसद्दीलाल का किरदार काफी पॉपुलर हुआ था. इस शो को राजीव मेहरा ने डायरेक्ट किया था, जिन्होंने इसके लिए कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए. अश्विनी धीर द्वारा लिखे गए इस शो में पंकज कपूर, देवेन भोजानी, संजय मिश्रा, मनोज पाहवा अहम किरदार में नजर आए. लगभग 24 मिनट के इस शो के कुल  52 एपिसोड थे. 

गौरतलब है कि ऑफिस ऑफिस का अहम हिस्सा रहे पंकज कपूर आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह मौसम, मकबूल, शानदार, मटरू की बिजली का मंडोला जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 1979 में एक्टर ने नीलिमा अजीम से शादी की, जबकि 1984 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद 1988 में पंकज कपूर ने एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक से शादी की. वहीं उनके तीन बच्चे शाहिद कपूर, सना कपूर और रुहान कपूर हैं, जो एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमा चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com