विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2023

मुनव्वर फारुखी के लिए आयशा खान पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, बोले- मकसद क्या है...

Bigg Boss 17 New Promo: बिग बॉस 17 का वीकेंड का वार आ गया है, जिसमें इस हफ्ते मुनव्वर फारुखी को नहीं बल्कि आयशा खान को डांट पड़ती हुई दिख रही है.

मुनव्वर फारुखी के लिए आयशा खान पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, बोले- मकसद क्या है...
बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में आयशा खान से सलमान खान ने पूछा मकसद
नई दिल्ली:

Bigg Boss 17 New Promo: बिग बॉस 17 का वीकेंड का वार काफी दिलचस्प होता है. जहां होस्ट सलमान खान अपने तरीके और अंदाज से घरवालों को समझाते हुए नजर आते हैं और डायरेक्ट सवाल पूछते हैं. वहीं पिछले हफ्ते भी मुनव्वर फारुखी के रिश्तों पर चर्चा हुई. हालांकि भाईजान ने आयशा खान का नाम तक नहीं लिया और उन्हें वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट कहकर पुकारते रहे. लेकिन अब इस हफ्ते सलमान खान का गुस्सा आयशा खान पर फूटते हुए देखने को मिलेगा, जिसका प्रोमो सामने आ गया है.

द खबरी द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में सलमान खान, आयशा से पूछते हैं यहां आने का मकसद क्या है? इस पर वह कहती हैं, मैं मुनव्वर से माफी चाहती थी. जबकि सलमान कहते हैं तो आप नेशनल टीवी पर ही माफी चाहती थीं? हर कोई लड़ता है लेकिन आप मुनव्वर के साथ अपनी लड़ाई जारी रखने के लिए शो में आए? वहीं मुनव्वर से सवाल पूछते हुए कहते हैं तुम चुप क्यों हो? आप और आयशा बिलकुल भी अलग नहीं लगते. बाद में आयशा फूट फूटकर रोते हुए कहती है कि मैं यहां शोहरत या मुनव्वर के लिए नहीं आई हूं. मुनव्वर वहां आता है लेकिन वह कहती है कि फिर कभी मुझे अपना चेहरा मत दिखाना.

इस प्रोमो को देखने के बाद लोगों ने भी अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, उफ्फ इसका इंतजार नहीं कर सकते. दूसरे यूजर ने लिखा, ब्लॉकबस्टर एपिसोड लोड हो रहा है. तीसरे यूजर ने लिखा, शक्ल नहीं देखनी थी तो बिग बॉस में क्यों आई. चौथे यूजर ने लिखा, उसने सोचा कि वह विक्टिम कार्ड दिखाकर सहानुभूति और पॉपुलैरिटी बटोर लेगी और सम्मान के साथ शो छोड़ देगी, कोई उससे सवाल नहीं करेगा और सारी प्रशंसा बटोरेगी. पहली बार जब आपसे पूछा गया कि आपका असली इरादा क्या है तो आप रोने लगी. क्या आपको लगता है कि मुन्नवर के लिए 12 दिनों तक चलना आसान था?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: