बिग बॉस 13 के बाद कपल बने हिमांशी खुराना और असिम रियाज का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि अभी तक दोनों के ब्रेकअप की वजह सामने नही आई थी. लेकिन अब असिम ने ब्रेकअप की वजह का जिक्र करते हुए रिएक्शन दिया है. वहीं प्राइवेसी का सम्मान करने की बात फैंस से कही है. दरअसल, बात तब शुरु हुई जब हिमांशी खुराना ने ब्रेकअप का ऐलान किया और ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया. वहीं असिम के रिएक्शन से पहले एक्स बॉयफ्रेंड के साथ चैट भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें ब्रेकअप की वजह का जिक्र हुआ था.
असिम रियाज ने रिएक्शन देते हुए एक्स अकाउंट पर लिखा, ''हां वास्तव में हम दोनों अपनी-अपनी धार्मिक मान्यताओं के लिए अपने प्यार का बलिदान देने के लिए सहमत हुए हैं. हम दोनों 30 प्लस हैं और हमें ये मैच्योर फैसला लेने का पूरा अधिकार है और हमने ऐसा ही किया. हमने अपनी व्यक्तिगत जर्नी को स्वीकारते हुए सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया. हिमांशी और हमारे अलग रास्ते के लिए सम्मान और हां वास्तव में मैंने उनसे हमारे अलग होने का असली कारण लिखने के लिए कहा था. आप सभी से अनुरोध है कि हमारी निजता का सम्मान करें.
Yes Indeed we both agreed to sacrifice our love for our respective religious beliefs. We both are 30+ and we have full right to take these mature decisions and we made it. We've decided to part ways amicably, embracing our individual journeys. Respect for Himanshi and our…
— Asim Riaz (@imrealasim) December 7, 2023
#HimansshiKhurrana Reveals her chat with #AsimRiaz where asim told her to reveal the actual reason of BREAKUP, i.e Religious belief. pic.twitter.com/gayQ6UYgpF
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 7, 2023
इससे पहले हिमांशी खुराना ने अपने एक्स अकाउंट पर असिम रियाज के साथ ब्रेकअप के कारण का जिक्र करने का चैट शेयर किया था. हालांकि यह डिलीट कर दिया गया है.
Still I'm the bad one??? Just bcz this cheap person nd his fd is playing victim nd religious card oh god my kidney hurtspic.twitter.com/yzypL6unTO
— Himanshi Khurana (@realhimanshii) December 7, 2023
एक्ट्रेस ने लिखा, "यह स्पष्ट करने के लिए मेरा आखिरी और अंतिम बयान है कि मैं धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हूं इसलिए मैं किसी भी धर्म का अपमान नहीं कर रही हूं...मैंने सिर्फ अपना धर्म चुना है. अगर मैं नहीं चाहती कि आप में से कोई भी उसे दोषी ठहराए." '
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं