'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' दर्शकों का खूब मनोरंजन करता है. शो की कास्ट अपनी कॉमेडी टाइमिंग से दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देती है. 'द कपिल शर्मा शो' का एक 'बिहाइंड द सीन (BTS Video)' वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो को अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) शो में 'चंदू' का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) का मजाक उड़ाती नजर आ रही हैं.
इस वीडियो में अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) का मजाक उड़ाते हुए कह रही हैं, "चंदन तू क्या कर रहा है, लिपस्टिक देख रहा है अपनी...सुमोना के होंठ नहीं हैं तेरे. तू जो भी बने कपिल हमेशा तुझे भिखारी बना देता है." इस पर चंदन कह रहे हैं, "पता नहीं उसने मुझे हमेशा से भिखारी देखा है, मैं अच्छे कपड़े भी डाल लूं ना तो वह कहता है कि किसके हैं ये कपड़े." अर्चना पूरन का यह बीटीएस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
आसिम रियाज को मम्मी से मिलवाने ले गईं हिमांशी खुराना, इंटरनेट पर Photo हुई वायरल
अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh BTS Video) के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने कैप्शन में लिखा, "चंदू पकड़ा गया. जब बीटीएस कैमरा पहुंचा लाउंज के अंदर तो चंदू क्या कर रहा था." बता दें, अर्चना पूरन सिंह अकसर कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) के पर्दे के पीछे का वीडियो फैन्स के साथ साझा करती हैं, उनके वीडियो का फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं