स्टार प्लस पर चल रहे सुपरहिट सीरियल 'अनुपमा' को देखकर आजकल फैंस बेहद दुखी हो रहे हैं. सीरियल में इन दिनों फैंस की फेवरेट अनुपमा और अनुज के बीच दूरियां बढ़ती हुई दिखाई जा रही है. अपने फेवरेट #maan के बीच की ये दूरियां फैंस से बर्दाश्त नहीं हो रही है और लेटेस्ट एपिसोड को देखकर तो फैंस के सब्र का बांध ही टूट गया है. इस एपिसोड को देखकर अनुपमा के फैंस के लगातार अपने दिल की बात जाहिर कर रहे हैं और लगभग हर रिएक्शन में एक ही दरकार है - 'प्लीज इनको एक कर दो अब'. आपको बता दें कि अनुपमा की कहानी में रोज नए ट्विस्ट आ रहे हैं और अनुज अनुपमा हर बार एक होने की बजाय फिर दूर हो जाते हैं. इस बार के लेटेस्ट एपिसोड में भी दर्शकों के दिल को तोड़ देना वाला सीन आया और अनुज अनुपमा एक ही ऑफिस में होते हुए मिल नहीं पाए.
See #MaAn is trending,pls inhe ek kardo,i beg makers, #GauravKhanna is nailing emotional scenes,even his cry is so emotional,my eyes filled with tears ???? GK aap 19.5 se 20.75 hochuke,kyunki Aaj to apne mera dil bahar nikal diya tha????????♥️???? #Anupamaa pic.twitter.com/dj1fdVhGjF
— Surili Singh (@singh_surili) April 24, 2023
अनुज और अनुपमा के बीच बढ़ती जा रही है दूरी
हॉटस्टार पर अनुपमा के 25 अप्रैल को दिखाए जा रहे लेटेस्ट एपिसोड में अनुज और अनुपमा के मिलने के आसार बनते हैं. जब अंकुश भैया अनुज और अनुपमा को मिलाने की कोशिश में अनुपमा को लेकर कपाड़िया ऑफिस आते हैं. यहां अनुज भी ऑफिस के किसी काम से आया हुआ है. अनुज और अनुपमा एक ही छत के नीचे आते हैं और दोनों दिल से एक दूसरे की मौजूदगी महसूस करते हैं, रोते भी है लेकिन आमने सामने नहीं आ पाते और अनुज ऑफिस से निकल जाता है. एक तरफ जहां अंकुश भैया #maan को मिलाने की कोशिश में लगे हैं तो दूसरी तरफ बरखा और माया इस जोड़ी को पूरी तरह अलग करने की चालें चल रही हैं.
Love Hurts ???? and Love Heals ❤️ #GauravKhanna & #RupaliGanguly
— Ekta (@ektajesswani) April 24, 2023
You guys are actors par excellence!
MaAn's emotions, the longing for each other .. so real, so raw.. hits right where it hurts the most! ????#Anupamaa #AnujKapadia #MaAn pic.twitter.com/3Gshm7P5mP
टूट रहा है फैंस के सब्र का बांध
'मान' के मिलने की उम्मीद लगाए बैठे लाखों फैंस का दिल इस एपिसोड को देखकर टूट गया होगा, क्योंकि इसके बाद सोशल मीडिया पर लाखों कमेंट्स आ रहे हैं जिनमें अनुज अनुपमा को मिलवा देने की अपील की जा रही है. लोग रोने वाले इमोजी के साथ अपील कर रहे हैं कि प्लीज इन दोनों को अब एक कर दो. ट्विटर पर फैंस के कमेंट्स की भरमार है और अधिकतर कमेंट्स में यही लिखा गया है कि अब अनुज और अनुपमा का मिलन करवा दो प्लीज.
सलमान खान, ऐश्वर्या-आराध्या और रणवीर सिंह एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं