Anupama Written Update In Hindi: अनुपमा सीरियल साल 2020 में आया था और शुरुआत से ही अनुपमा और वनराज की कहानी ने दर्शकों का ध्यान खींचा था, जिसके कारण काफी समय से सीरियल टीआरपी में नंबर वन पर रहा. हालांकि बीते कुछ हफ्तों से सीरियल की टीआरपी में भी गिरावट देखने को मिली और अनुपमा चौथे नंबर पर पहुंच गया. लेकिन फिर एक बार इस सीरियल ने नंबर वन का खिताब अपने नाम कर लिया है. जबकि सीरियल में एक बार फिर अनुपमा की बेटी पाखी की बद्तमीजियां शुरु हो गई है, जिसे देखकर फैंस कह रहे हैं कि अब ये ट्रैक शो में एक बार फिर ड्रामा लाएगा.
अब तक आपने सीरियल अनुपमा में देखा कि पाखी, बा को डिंपी के खिलाफ भड़काती हुई नजर आती है. वहीं मालती देवी और बरखा उसका साथ देते हैं. जबकि पाखी अनुपमा से हर दिन बद्तमीजी करती हुई दिखती है, जिसके कारण डिंपी और अधिक से उसका झगड़ा देखने को मिलता है.
गौरतलब है कि हाल ही में एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें अनुपमा अमेरिका में एक कैफे में काम करती हुई नजर आई थी. जबकि उसे छोटी अनु को याद करते हुए देखा गया था. वहीं अनुज भी इस प्रोमो में नहीं दिखा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं