विज्ञापन

Anupamaa Promo: पराग कोठारी पर फूटा अनुपमा का गुस्सा, सबके सामने मारा प्रेम को थप्पड़, फैन्स बोले- ये गलत किया

प्रेम ने राही को खुद को एक अनाथ बच्चा बताया था, लेकिन हकीकत यह है कि प्रेम एक जाने-माने बिजनेसमैन पराग कोठारी के बेटे हैं. पिछले एपिसोड में पराग अनुपमा को मिलने बुलाते हैं.

Anupamaa Promo: पराग कोठारी पर फूटा अनुपमा का गुस्सा, सबके सामने मारा प्रेम को थप्पड़, फैन्स बोले- ये गलत किया
अनुपमा ने आखिर क्यों मारा प्रेम को थप्पड़, ये है लेटेस्ट अपडेट
नई दिल्ली:

घर-घर पॉपुलर टीवी सीरियल 'अनुपमा' की टीआरपी में एक बार फिर उछाल आया है. रुपाली गांगुली के शो में नए चेहरों की एंट्री हुई है. शिवम खजुरिया अब सीरियल में प्रेम का रोल प्ले कर रहे हैं, जिससे अनुपमा का परिवार एक बार फिर पूरा हो गया है. अनुपमा की कहानी प्रेम और राही की लव स्टोरी के आप-पास ही घूमती रहती है. वहीं, राही का रोल अदिर्जा रॉय निभा रही हैं. अनुपमा ने भी इनके प्यार को स्वीकार लिया है, लेकिन प्रेम का परिवार इसके खिलाफ है. अब अनुपमा का पारा हाई हो चुका है और उन्होंने राही के सामने ही उन्हें थप्पड़ जड़ दिया है.

अनुपमा और प्रेम के पिता में अनबन

बता दें, प्रेम ने राही को खुद को एक अनाथ बच्चा बताया था, लेकिन हकीकत यह है कि प्रेम एक जाने-माने बिजनेसमैन पराग कोठारी के बेटे हैं. पिछले एपिसोड में पराग अनुपमा को मिलने बुलाते हैं. बता दें, प्रेम के घर में अनु और राही की पहले ही खूब बेइज्जती हो चुकी है, बावजूद इसके अनु एक बार फिर प्रेम के घर जाती हैं. वहीं, प्रेम के पिता अनुपमा को उनकी हैसियत दिखाते हुए राही को प्रेम से दूर रहने के लिए कहते हैं. प्रेम के पिता का कहना है कि अनु और उनकी बेटी पैसों के लिए यह सब कर रही हैं.
 

अनुपमा ने मारा प्रेम को चांटा

प्रेम के पिता ने अनुपमा और उनकी बेटी के बारे में खूब अनाप-शनाप बाते कहीं और यहां तक कि उन्हें गोल्डडिगर तक कह डाला. पराग ने अनुपमा और अनुज कपाड़िया की टूटती रिलेशनशिप पर सवाल कर इसका कारण पूछा. वहीं, पराग ने अनु से कहा कि उन्हें जितनी रकम चाहिए ले लें, लेकिन उनके बेटे से अपनी बेटी को दूर रखें. अब अनुपमा के न्यू प्रोमो में अनुपमा अपनी बेटी राही के सामने प्रेम को जोरदार चांटा मारती दिख रही हैं. अनुपमा के इस स्टैंड से पूरा परिवार शॉक्ड है. वहीं, अनुपमा प्रेम से पूछती हैं कि उसने अपनी असल पहचान क्यों छिपाई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com