Ankita Lokhande Vicky Jain Party Pics: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 के टॉप 5 फाइनलिस्ट में शामिल रहीं अंकिता लोखंडे को शो से बाहर फैंस का प्यार मिल रहा है. हालांकि वह ट्रोलिंग का शिकार भी होती दिख रही हैं. लेकिन इन सबसे दूर वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ शो के खत्म होने के बाद जश्न मनाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इस पार्टी का हिस्सा कुछ खास एक्स कंटेस्टेंट रहे सेलेब्स बनते हुए नजर आए. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
सामने आई तस्वीरों में अंकिता और विक्की जैन बिग बॉस 17 के एक्स कंटेस्टेंट मनस्वी ममगई और नवीद सोले के साथ पार्टी करते हुए नजर आए. इंस्टाग्राम स्टोरी पर पार्टी की एक तस्वीर शेयर करते मनस्वी ने लिखा, "पार्टी टाइम." वहीं उनके अलावा अंकिता और विक्की ने एक्टर सृष्टि रोडे के साथ भी पार्टी की, जिसकी तस्वीर सामने आई.
सृष्टि रोडे ने इंस्टाग्राम पर अंकिता लोखंडे के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "बाकी करे शाइन तू करे ग्लो. आप यह दिखाने के लिए नहीं थीं कि आप कितने परफेक्ट हैं! आपकी खामियां ही आपको बनाती हैं कि आप कौन हैं और आप खूबसूरत हैं मेरी जान! हम हमें आप पर बहुत गर्व है! तुम हमारे लिए विनर हो बेबी. वेल प्लेयड अंकिता लोखंडे. लव यू."
गौरतलब है कि बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे टॉप 4 में रहीं, जिसमें उनके विनर ना बन पाने पर लोगों को काफी हैरानी हुई. हालांकि फैंस ने उन्हें खूब सपोर्ट किया. वहीं पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस ने भी फैंस को शुक्रिया करते हुए हाल ही में एक पोस्ट भी शेयर किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं