विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 27, 2023

बिग बॉस 17 से बाहर आते ही अंकिता लोखंडे-विक्की जैन का क्या टूट जाएगा रिश्ता! ये 6 बात कर रही हैं इशारा

Ankita Lokhande-Vicky Jain Fight In Bigg Boss 17 Promo: अंकिता लोखंडे पर विक्की जैन की बहस का एक और प्रोमो सामने आया है.

Read Time: 3 mins
बिग बॉस 17 से बाहर आते ही अंकिता लोखंडे-विक्की जैन का क्या टूट जाएगा रिश्ता! ये 6 बात कर रही हैं इशारा
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच बढ़ी बिग बॉस 17 में लड़ाइयां
नई दिल्ली:

Ankita Lokhande-Vicky Jain Marriage: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस 17 के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं. हालांकि दोनों की लड़ाईयां फैंस का खासा ध्यान खींच रही है. इसी बीच शो के लेटेस्ट एपिसोड में हुए एक किस्से ने केवल फैंस ही नहीं सेलेब्स का ध्यान खीचा है. दरअसल, हाल ही के एपिसोड में विक्की जैन को अंकिता लोखंडे पर हाथ उठाते देखा गया था. इसके बाद दोनों की शादी को लेकर लोग बात करने लगे हैं कि बिग बॉस 17 से निकलने बाद इनका शादी का रिश्ता या टिकेगा नहीं. ये देखने लायक है. 

ऐसा सिर्फ एक वजह से नहीं बल्कि कई वजह से लोगों के मन में यह सवाल उठा है. एक यूजर ने लिखा, बिग बॉस 17 के दूसरे हफ्ते में ही दोनों के बीच बहस देखने को मिली थी. दरअसल, अंकिता लोखंडे इस बात से नाराज थीं कि विक्की जैन शो में आने के बाद उन्हें समय नहीं दे रहे हैं. 

दूसरा वाक्या तब का है जब दोनों अपने रिश्ते के मुश्किल दिनों की बात करते हुए नजर आए. दरअसल, विक्की जैन ने जिक्र किया कि डेटिंग के दिनों में उनके रिलेशनशिप में प्रॉब्लम्स आईं. इस पर अंकिता कहती दिखीं कि इसका जिक्र क्यों किया. 

तीसरा वाक्य तब था जब विक्की जैन का अंकिता पर गुस्सा निकला. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी मजाक में कहा कि उन्होंने अंकिता को घर, पैसा और दूसरी चीजें दी है, जिसे सुनकर होस्ट सलमान खान भी नाराज नजर आए थे. 

चौथा वाक्या तब हुआ जब किचन में विक्की जैन ने अंकिता के खाने पर कोई कमेंट किया था और दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई थी. 

पांचवा वाक्या तब हुआ जब एक लड़ाई में विक्की जैन ने शादीशुदा मर्दों को सहने की बात कही. इस पर अंकिता लोखंडे ने तलाक का जिक्र किया. 

छठा वाक्या हाल ही का है जब एक बहस के दौरान विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे पर हाथ उठाने की कोशिश की. इस पर अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी ने खूब मुद्दा बनाया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अनुपमा की बहू डिंपी की हुई टीटू से दूसरी शादी, सामने आई तस्वीरें तो फैंस बोले- अब तो #MaAn पर ध्यान दो
बिग बॉस 17 से बाहर आते ही अंकिता लोखंडे-विक्की जैन का क्या टूट जाएगा रिश्ता! ये 6 बात कर रही हैं इशारा
सच में बीमार हैं राखी सावंत, एक्स हस्बैंड ने बताया किस बीमारी से जूझ रहीं हैं एक्ट्रेस
Next Article
सच में बीमार हैं राखी सावंत, एक्स हस्बैंड ने बताया किस बीमारी से जूझ रहीं हैं एक्ट्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;