टीवी से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. अंकिता लोखंडे इन दिनों अपने स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में अंकिता लोखंडे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह व्हाइट शर्ट और ब्लैक गॉगल्स लगाए स्वैग दिखाती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम रील पर शेयर किया है, जिसे अभी तक 37 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के वीडियो में उनका लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस व्हाइट शर्ट, ब्लैक गॉगल्स लगाए कार में बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं. इसके अलावा वह कार से उतरते हुए वह क्यूट अंदाज में पोज देती हैं. एक्ट्रेस ने इसके अलावा भी अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह व्हाइट आउटफिट पहने घर में झूमती हुई नजर आ रही थीं. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी व्हाइट फ्रॉक पकड़कर घर में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता लोखंडे ने लिखा, "रहना तू, है जैसा तू..."
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर यूं सुर्खियों में आई हों. इससे पहले भी एक्ट्रेस अपने लुक्स को लेकर काफी चर्चा में थीं. अंकिता लोखंडे के करियर की बात करें तो उन्होंने सीरियल पवित्र रिश्ता के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इस सीरियल में उन्होंने अर्चना का किरदार निभाया था, जिसने लोगों का खूब दिल जीता था. सीरियल में एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत के साथ मुख्य भूमिका अदा करती हुई नजर आई थीं, जिसमें उनकी जोड़ी भी फैंस को खूब पसंद आई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं