विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2023

Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे को पता है सुशांत की मौत की वजह, बोलीं- मैं जानती हूं, उसके फ्यूनरल पर नहीं गई क्योंकि...

Ankita Lokhande: अंकिता कई बार बातचीत में सुशांत और उनके काम को सराहती भी नजर आई हैं. कई खुलासों के बीच एक्ट्रेस ने अब खुलासा किया है कि आखिर क्यों वे सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में नहीं गई थीं.

Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे को पता है सुशांत की मौत की वजह, बोलीं- मैं जानती हूं, उसके फ्यूनरल पर नहीं गई क्योंकि...
Ankita Lokhande: अंकिता ने सुशांत की मौत पर किया खुलासा
नई दिल्ली:

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के घर में आए दिन धमाका हो रहा है. घर में इस बार कई जाने-माने नाम आए हैं, जो दर्शकों को भरपूर मनोरंजन दे रहे हैं. इस समय टीवी की पॉपुलर बहू अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस के घर में कैद हैं. अंकिता ने जर्नी में अब तक कई बार दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) संग अपने रिश्ते पर बात की है. अंकिता कई बार बातचीत में सुशांत और उनके काम को सराहती भी नजर आई हैं. कई खुलासों के बीच एक्ट्रेस ने अब खुलासा किया है कि आखिर क्यों वे सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में नहीं गई थीं.

मुन्नवर फारुकी से बात करते हुए अंकिता ने कहा, "बहुत अच्छा इंसान था वो, मैं कभी ऐसे बोलती हूं ना एकदम से अजीब लगता है. अभी तो फिर भी नार्मल हो गया है, पहले पहले तो विक्की और मैं बात करते थे...उसका भी दोस्त था ना सुशांत अब वो नहीं रहा दुनिया में सबसे बेकार फीलिंग है". मुन्नवर इसके बाद अंकिता से पूछते हैं कि क्या उन्हें पता है कि सुशांत की मौत कैसे हुई? जिस पर एक्ट्रेस कहती हैं, "मुझे नहीं बात करनी है". हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि वे कारण जानती हैं. 

अंकिता ने सुशांत को 6 साल तक डेट किया था और वे पहले करीबी थे, जिन्हें एक्ट्रेस ने खोया था. अंकिता ने कहा, "किसी को इस तरह खो देने का मेरा पहला अनुभव था. यह मेरे लिए बहुत शॉकिंग था. मैं उसके अंतिम संस्कार पर भी नहीं गई. मैं उसे उस तरह नहीं देख सकती थी. मैं जा ही नहीं पाई. मुझे लगा मैं नहीं देख सकती ये. विक्की ने मुझे फ्यूनरल अटेंड करने को कहा लेकिन मैंने जाने से मना कर दिया". वहीं इस दौरान अंकिता अपने पिता को याद करती भी दिखीं. अंकिता ने कहा कि पिता के जाने के बाद उन्हें पता चला कि जब कोई अपना छोड़कर जाता है तो कैसा महसूस होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com