विज्ञापन

जाने का वक्त आ गया... अमिताभ बच्चन ने बताया क्यों लिखा था देर रात ऐसा ट्वीट

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट प्रोमो में अपने 'जाने का वक्त आ गया है' एक्स पोस्ट के कारण फैली रिटायरमेंट की खबरों पर रिएक्शन दिया है.

जाने का वक्त आ गया... अमिताभ बच्चन ने बताया क्यों लिखा था देर रात ऐसा ट्वीट
KBC के नए प्रोमो में अमिताभ बच्चन ने रिटायरमेंट की अफवाहों पर कही ये बात
नई दिल्ली:

फरवरी की शुरूआत में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने सुबह सुबह एक्स पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था जाने का वक्त आ गया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर बिग बी के फिल्मों और कौन बनेगा करोड़पति से रिटायरमेंट लेने की बात  फैंस द्वारा कही जाने लगी. लेकिन हाल ही में केबीसी के नए प्रोमो में अमिताभ बच्चन ने अपने वायरल ट्वीट पर रिएक्शन दिया और रिटायरमेंट की अफवाहों पर विराम लगाया है, जिसके चलते फैंस अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए प्रोमो में एक कंटेस्टेंट बिग बी से डांस करने के लिए कहते हैं, जिसके जवाब में सुपरस्टार कहते हैं, कौन नाचेगा? अरे भाई साहब, नाचने के लिए यहां नहीं रखा है हमको. इसे सुनते ही ऑडियंस हंसती हुई नजर आ रही है. 

आगे एक फैन सुपरस्टार से उनके वायरल पोस्ट के बारे में पूछता है और कहता है कि इसका क्या मतलब है. इस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं, उसमें एक लाइन था जाने का समय है... तो उसमें कुछ गड़बड़ी है क्या. ऑडियंस में बैठा अन्य फैन सुपरस्टार से पूछता है, कहां जाना है.  जाने का समय आ गया है मतलब...   वहीं अपनी बात को साफ करते हैं तभी एक फीमेल फैन कहती हैं, आप यहां से कहीं नहीं जा सकते . 

इस पर पोस्ट का असली मतलब बताते हुए बिग बी कहते हैं, अरे भाई साहब, हमको काम पर जाने का समय आ गया है... गजब बात करते हो यार. और रात को जब 2 बजे यहां से छुट्टी मिलती है. तो घर पहुंचते पहुंचते 1-2 बज जाते हैं. वो लिखते लिखते हमको नींद आ गई. तो वो वहीं तक रह गया. जाने का वक्त और हम सो गए.  


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: