विज्ञापन
This Article is From May 15, 2020

Paatal Lok: अमेजन ओरिजनल सीरीज 'पाताल लोक' बनी चित्रकूट में फिल्माई गयी पहली सीरीज

Paatal Lok: अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की आगामी बोल्ड और दमदार सीरीज़ 'पाताल लोक' (Paatal Lok) अपनी घोषणा के बाद से ही खूब सुर्खियां बटोर रही है.

Paatal Lok: अमेजन ओरिजनल सीरीज 'पाताल लोक' बनी चित्रकूट में फिल्माई गयी पहली सीरीज
'पाताल लोक' (Paatal Lok) हुई रिलीज
नई दिल्ली:

Paatal Lok: अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की आगामी बोल्ड और दमदार सीरीज़ 'पाताल लोक' (Paatal Lok) अपनी घोषणा के बाद से ही खूब सुर्खियां बटोर रही है. निर्माताओं ने सीरीज़ में प्रमाणिकता बनाये रखने की हर मुमकिन कोशिश की है और यही वजह है कि 'पाताल लोक' को देश विभिन्न शहरों और कस्बों में शूट किया गया है. इस बहुप्रतीक्षित क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ को एक या दो नहीं बल्कि छह शहरों में फ़िल्माया गया है. दिल्ली, गुड़गांव, रोहतक, चित्रकूट, अहमदाबाद और मुंबई में फिल्माई गयी इस सीरीज़ को इन शहरों में विभिन्न 110 लोकेशन्स पर शूट किया गया है. 'पाताल लोक' (Paatal Lok) को दिल्ली के आस-पास के कई गांवों के अंदरूनी हिस्सों में फिल्माया गया है और साथ ही, चित्रकूट जैसे इंटेंस शहर में फिल्माए जाने वाली यह पहली सीरीज़ बन गयी है.

'पाताल लोक' (Paatal Lok) की शूटिंग चित्रकूट में करना बेहद महत्वपूर्ण था. चित्रकूट श्रृंखला में लगभग एक किरदार की तरह है और निर्माता इसे रीक्रिएट न करते हुए, वास्तविक स्थानों पर शूट करना चाहते थे. चित्रकूट मध्य भारत के बुंदेलखंड क्षेत्र में है जो काफी कुख्यात माना जाता है. चंबल घाटी भी बुंदेलखंड क्षेत्र में आती है. अपने इस अनुभव के बारे में बात करते हुए निर्माता सुदीप शर्मा कहते है, "यह पहली बार है जब चित्रकूट में किसी फिल्म या श्रृंखला की शूटिंग की गई है. जब शुरूवात में हम रैकी के लिए चित्रकूट गए थे, तो हमें इलाके और बुनियादी ढांचे की कमी के बारे में पता नहीं था. हमें शूटिंग के इको-सिस्टम का निर्माण बिल्कुल शुरुआत से करना पड़ा था. हमारे लिए सौभाग्य से, हाल ही में वहां एक होटल खोला गया था और इससे हमें बेहद मदद मिली. शहर लगभग बनारस की तरह एक भूला-बिसरा शहर है, लेकिन यहां उतनी चहल-पहल नहीं है."

'पाताल लोक' (Paatal Lok) के निर्माताओं द्वारा इसे इंटेंस और दिलचस्प बनाये रखने में पूरी कोशिश की गई है जिसकी एक झलक हमें सीरीज़ के टीज़र और ट्रेलर में भी देखने मिल रही है. टीज़र रिलीज़ से शुरुआत करते हुए, निर्माताओं द्वारा एक के बाद एक, जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी और नीरज काबी का करैक्टर पोस्टर रिलीज किया गया था. वहीं, ट्रेलर में 'पाताल लोक' की कहानी की एक अंतर्दृष्टि साझा की गई है जो आपको नरक के प्रवेश द्वार से ले जाते हुए झकझोर कर रख देगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com