
टीवी सीरियल में साक्षी और अग्नि
नई दिल्ली:
बॉलीवुड स्टार्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी करने जा रहे हैं, ऐसे में अब शादियों का दौर देखा जाने लगा है. टीवी पर आने वाला मशहूर प्रोग्राम 'अग्निफेरा' के आने वाले एपिसोड में भी शादी की शहनाइयां बजती हुई दिखेंगी. शो के निर्माता व निर्देशक रवि राज एक ऐसा ट्विस्ट लाने वाले हैं जो दर्शकों को बांधे रखेगा. आने वाले एपिसोड में आपको अग्नि (युक्ति कपूर) और किशन (करण गोधवानी) की एक दिलचस्प शादी देखने को मिलेगी.
सारा अली खान के साथ हुईं ऐसी शैतानियां, एक्टर पर ताव देकर बोलीं- मेरी साथ हमेशा... देखें Video 
'अग्निफेरा' शो में देखा जाएगा कि कैसे साक्षी दोनों की शादी को बर्बाद करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करती है और अग्नि से बदला लेती है.
इस शादी में अग्नि और साक्षी दोनों दुल्हन बनेंगी और यह देखना दिलचस्प होगा की दूल्हे की दुल्हन कौन बनेंगी? क्या अग्नि और किशन की शादी होगी या फिर साक्षी अपने इरादों में सफल हो पाएगी? यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
सारा अली खान के साथ हुईं ऐसी शैतानियां, एक्टर पर ताव देकर बोलीं- मेरी साथ हमेशा... देखें Video


इस शादी में अग्नि और साक्षी दोनों दुल्हन बनेंगी और यह देखना दिलचस्प होगा की दूल्हे की दुल्हन कौन बनेंगी? क्या अग्नि और किशन की शादी होगी या फिर साक्षी अपने इरादों में सफल हो पाएगी? यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं