विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2018

'अग्निफेरा' में छाएगा शादी का जादू, दर्शकों को यूं देखने को मिलेगा हाई वोल्टेज ड्रामा

टीवी पर आने वाला मशहूर प्रोग्राम 'अग्निफेरा' के आने वाले एपिसोड में भी शादी की शहनाइयां बजती हुई दिखेंगी.

'अग्निफेरा' में छाएगा शादी का जादू, दर्शकों को यूं देखने को मिलेगा हाई वोल्टेज ड्रामा
टीवी सीरियल में साक्षी और अग्नि
  • अग्निफेरा में बजेगी शहनाई
  • आने वाला है नया ट्विस्ट
  • दिखेगा हाई वोल्टेज ड्रामा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी करने जा रहे हैं, ऐसे में अब शादियों का दौर देखा जाने लगा है. टीवी पर आने वाला मशहूर प्रोग्राम 'अग्निफेरा' के आने वाले एपिसोड में भी शादी की शहनाइयां बजती हुई दिखेंगी. शो के निर्माता व निर्देशक रवि राज एक ऐसा ट्विस्ट लाने वाले हैं जो दर्शकों को बांधे रखेगा. आने वाले एपिसोड में आपको अग्नि (युक्ति कपूर)  और किशन (करण गोधवानी)  की एक दिलचस्प शादी देखने को मिलेगी. 

सारा अली खान के साथ हुईं ऐसी शैतानियां, एक्टर पर ताव देकर बोलीं- मेरी साथ हमेशा... देखें Video
 
fucm69r
 
nnehm9m

 

'अग्निफेरा' शो में देखा जाएगा कि कैसे साक्षी दोनों की शादी को बर्बाद करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करती है और अग्नि से बदला लेती है.




इस शादी में अग्नि और साक्षी दोनों दुल्हन बनेंगी और यह देखना दिलचस्प होगा की दूल्हे की दुल्हन कौन बनेंगी? क्या अग्नि और किशन की शादी होगी या फिर साक्षी अपने इरादों में सफल हो पाएगी? यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com