विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2022

पत्नी रुबिना दिलैक को खुद से ज्यादा सफल मानते हैं अभिनव शुक्ला, बोले- मूर्ख होगा जो इस बात को नहीं मानेगा

अभिनव शुक्ला भी दमदार गेम खेले थे और लंबा खेलकर गए थे. रुबिना दिलैक शो की विजेता रहीं. अब अभिनव ने रुबिना को लेकर यह बात कही है.

पत्नी रुबिना दिलैक को खुद से ज्यादा सफल मानते हैं अभिनव शुक्ला, बोले- मूर्ख होगा जो इस बात को नहीं मानेगा
रुबिना दिलैक को लेकर अभिनव शुक्ला ने कही यह बात
नई दिल्ली:

रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला बिग बॉस 14 में एक साथ आए थे. दोनों की जोड़ी को शो में खूब पसंद भी किया गया था. अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) भी दमदार गेम खेले थे और लंबा खेलकर गए थे. रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) शो की विजेता रहीं. लेकिन दोनों पति-पत्नी की जोड़ी को यादगार माना गया. अभिनव शुक्ला ने पत्नी रुबिना दिलैक को लेकर साफ-साफ शब्दों में कहा है कि उन्हें इस बात को मानने में कोई गुरेज नहीं है कि वह उनसे कहीं ज्यादा सफल हैं. 

गर्मियों में मॉम ऐश्वर्या राय के साथ चिल करती दिखीं आराध्या बच्चन, बच्ची की मासूमियत ने जीत लिया फैंस का दिल

यह पूछे जाने पर कि रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) उनसे बड़ी स्टार हैं तो इस पर अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने पिंकविला को जवलाब दिया, 'हां अब भी है.' जब इसे लेकर रुबिना दिलैक से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'अभिनव ने मुझे हमेशा सहज महसूस कराया है और इस बात को लेकर उनकी सोच बिल्कुल सामान्य है कि औरत आदमी से ज्यादा सफल हो सकती है. वह इस बात को लेकर मुखर हैं कि अगर तुम जिंदगी में सफलता, फेम और पैसे या किसी भी मामले में बुलंदियों पर होंगी, तो मैं हमेशा तुम्हारे लिए वहां मौजूद रहूंगा.'

बैटमैन की पोशाक में फिर दिखे राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी के फैंस बोले- कब तक मुंह छिपाओगे कभी ना कभी तो...

अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) की इस बात को लेकर कहा, 'हमें इसे लेकर प्रैक्टिल रहना है. चीजें जैसी है, वैसी ही हैं. कोई मूर्ख होगा जो यह इस बात को नहीं मानेगा कि वह अधिक सफल है. वह मुझसे ज्यादा काम कर रही है, यह सच है. तो अगर मैं कहने की कोशिश करता हूं, 'नहीं यार हम दोनों बराबर हैं (हम दोनों समान रूप से सफल हैं),' यह चीजों को अलग तरीके से पेश करने की कोशिश होगी. लेकिन मुझे पता है कि वह मुझसे ज्यादा सफल है, लेकिन यह प्रोफेशन है, जब वह घर पर होती है, तो मेरी पत्नी होती है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com