विज्ञापन

दीवानीयत के सेट पर सरप्राइस देने पहुंचे आमिर खान, जानें क्या है मिस्टर परफेक्शनिस्ट का सीरियल से कनेक्शन

सुपरस्टार आमिर खान ने स्टार प्लस के शो दीवानियत के सेट पर अपनी बहन निखत खान और कास्ट से मुलाकात करने पहुंचे. 

दीवानीयत के सेट पर सरप्राइस देने पहुंचे आमिर खान, जानें क्या है मिस्टर परफेक्शनिस्ट का सीरियल से कनेक्शन
Aamir Khan visits deewaniyat set आमिर खान ने बहन निकहत के सीरियल के सेट पर किया सरप्राइज विजेट
नई दिल्ली:

स्टार प्लस का पॉपुलर शो दीवानीयत में विजयेंद्र कुमेरिया (देव) और कृतिका सिंह यादव (मन्नत) मुख्य भूमिका में हैं, और यह शो प्यार, परिवार और जिंदगी की मुश्किलों को दिखाता है. फिलहाल, कहानी में मन्नत और देव की शादी के दौरान आ रही मुश्किलों और इमोशनल उतार-चढ़ाव पर फोकस किया जा रहा है. इसके साथ ही, दर्शकों के लिए एक हैरान करने वाला सरप्राइज भी था. दीवानीयत के कास्ट और दर्शकों के लिए एक खास सरप्राइज रखा गया था. सुपरस्टार आमिर खान ने स्टार प्लस के शो दीवानीयत के सेट्स पर अचानक से विजिट किया, और यह एक दिल को छू लेने वाला फैमिली मोमेंट बन गया.

आमिर खान ने सेट्स पर अपनी बहन निखत खान से मिलने के लिए विजिट किया, जो शो में अहम भूमिका निभा रही हैं. निखत, जिन्होंने पठान में अपनी भूमिका से पहचान बनाई, अब दीवानीयत में एक अहम किरदार निभा रही हैं. उनका यह सरप्राइस विजिट कास्ट के लिए एक खुशी का पल था और शो के फैंस के लिए भी यह एक खूबसूरत सरप्राइज था. आमिर खान का यह विजिट एक खुशी से भरा हुआ पल था और इसने दीवानीयत की कास्ट के लिए कुछ यादें बनाई है, जिन्हें वे हमेशा संजोकर रखेंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV

इससे पहले शो का एक दिलचस्प प्रोमो सामने आया था, जिसने फैंस को सस्पेंस में डाल दिया और एक हैरान कर देने वाले ट्विस्ट की झलक दिखाई. प्रोमो में दिखाया गया कि अनचाहे हालातों की वजह से देव और मन्नत, जो एक-दूसरे से नफरत करते हैं, एक-दूसरे से शादी करने वाले हैं. प्रोमो की शुरुआत देव और जीत की खुशी के साथ होती है, जबकि दूसरी तरफ देव और मन्नत की शादी हो रही होती है. ऐसे में ये सवाल उठता है, अगर जीत और मन्नत, जो गहरे प्यार में हैं, शादी करने वाले थे, तो मन्नत देव से कैसे शादी कर रही है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com