बचपन में आपने टीवी पर ऐसे कई मजेदार शोज देखे होंगे, जिनकी यादें आज भी आपके जेहन में जिंदा होंगीं. इनमें कई शो ऐसे थे जो बच्चों को काफी पसंद थे, वहीं कुछ शोज ऐसे भी थे जिनसे बच्चे काफी दूर रहते थे. कुछ हिम्मत वाले बड़े बच्चे इन शोज को देखते थे, लेकिन रात में उनकी हालत खराब हो जाती थी. आज हम आपको एक ऐसे ही शो के बारे में बता रहे हैं, जो टीवी इंडस्ट्री का पहला हॉरर शो माना जाता है. 1990 के दशक में आया ये हॉरर शो काफी हिट हुआ था और इसने सभी के रौंगटे खड़े कर दिए थे.
ऐसा हॉरर शो जिसे देख कांप जाती थी रूह
अगर आप सोच रहे हैं कि हम यहां आहट, आपबीती या फिर फेयर फाइल्स की बात कर रहे हैं तो आप गलत हैं. हम बात कर रहे हैं 90 के दशक के जी हॉरर शो की, जिसमें डरावने भूतों की कहानी बताई जाती थी. ये टीवी इंडस्ट्री का पहला हॉरर शो था, इसीलिए लोगों ने इसे खूब पसंद किया. रामसे ब्रदर्स इस शो को टीवी पर लाए थे, इसके बाद टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कहानियों का दौर चल पड़ा. साल 1993 में ये शो ऑनएयर हुआ था, इस शो के पहले एपिसोड में अर्चना पूरन सिंह भी नजर आईं थीं. अर्चना पूरन सिंह के साथ इस एपिसोड में शगुफ्ता अली और पंकज धीर भी नजर आए थे. पहले एपिसोड से ही ये शो हिट हो गया था. मेकर्स ने प्लान किया था कि वो शो 24 एपिसोड लेकर आएंगे लेकिन इसे इतना पसंद किया गया कि 9 सालों तक ये शो चला.
कंट्रोवर्सी का हो गया था शिकार
ये शो जितना पॉपुलर हुआ उतना ही विवादों में रहा. शो पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ कोर्ट में याचिका भी दर्ज हुई थी. जिसके इस शो की टाइमिंग बदल दी गई थी. इतना ही नहीं इसका नाम बदलकर अनहोनी भी कर दिया गया था. 1993 में शुरू हुए इस शो का नाम 1997 में पूरी तरह से बदल गया था. इस शो का टेलिकास्ट 2001 तक हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं