नोवाक जोकोविच को 2023 ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने के लिए मिल सकता है वीजा- रिपोर्ट

नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को 2023 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में शामिल होने के लिए वीजा देने की बात सामने आई है, लोकल मीडिया के अनुसार जोकोविज को ऑस्ट्रेलियाई वीजा प्राप्त हो सकता है. बता दें कि जोकोविच ने पिछले साल कोविड-19 के लिए वैक्सिनेशन (COVID-19 vaccination) नहीं लगवाया था, जिसके कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया से वापस बिना खेले ही वापस लौटना पड़ा था. वर्तमान में भी जोकोविच वैक्सिनेशन को लेकर अपने रूख पर कायम हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को 2023 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में शामिल होने के लिए वीजा देने की बात सामने आई है, लोकल मीडिया के अनुसार जोकोविज को ऑस्ट्रेलियाई वीजा प्राप्त हो सकता है. बता दें कि जोकोविच ने पिछले साल कोविड-19 के लिए वैक्सिनेशन (COVID-19 vaccination) नहीं लगवाया था, जिसके कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया से वापस बिना खेले ही वापस लौटना पड़ा था. वर्तमान में भी जोकोविच वैक्सिनेशन को लेकर अपने रूख पर कायम हैं. 

रिपोर्ट के अनुसार कहा जाता है कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने गैर-टीकाकृत सर्ब को वीजा देने का फैसला किया है, राष्ट्रीय प्रसारक एबीसी और कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात को कहा गया है.  पिछले साल, जोकोविच के टीकाकरण की स्थिति पर कानूनी लड़ाई ने उन्हें मेलबर्न में टूर्नामेंट में खेलने से रोक दिया था.

More to Follow

Featured Video Of The Day
Cough Syrup से बच्चों की मौत पर बहुत बड़ा खुलासा, 2 साल पहले ही Ban हुआ था सिरप का Formula | Top News
Topics mentioned in this article