साल अब तक अच्‍छा रहा, उम्‍मीद है आगे भी जारी रहेगा सफलता का यह दौर : सानिया मिर्जा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सानिया मिर्जा ने डबल्‍स में कजाकिस्तान की यारोस्लावा शेवेदोवा को पार्टनर बनाया है
चेन्नई: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा है कि यह साल अभी तक उनके लिए बहुत अच्छा रहा है. सानिया ने उम्मीद जताई कि कजाकिस्तान की अपनी नई जोड़ीदार यारोस्लावा शेवेदोवा के साथ मिलकर महिला युगल में आगे भी बेहतर प्रदर्शन जारी रखेंगी. सानिया की चेक गणराज्य की बारबरा स्ट्राइकोवा के साथ जोड़ी प्राथमिकताएं अलग-अलग होने के कारण कुछ सप्ताह पहले समाप्त हो गई थी.

 स्ट्राइकोवा के साथ उनकी जोड़ी दस टूर्नामेंट तक चली. इससे पहले इस भारतीय ने स्विस स्टार मार्टिना हिंगिस के साथ सफल जोड़ी बनाई थी. सानिया ने कहा, ‘इस साल मेरी शुरुआत बहुत अच्छी रही है. मैं एक ग्रैंडस्लैम फाइनल (ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल) में खेल चुकी हूं. एक खिताब (ब्रिस्बेन) जीत चुकी हैं और कुछ टूर्नामेंट के फाइनल (मियामी और सिडनी) में पहुंची हूं. इसके अलावा कई बार सेमीफाइनल में भी जगह बनाई. मैं अपनी सबसे बड़ी आलोचक हूं और हमेशा सोचती हूं कि मैं इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी.’

शेवेदोवा के साथ जोड़ी बनाने को लेकर सानिया ने कहा, ‘मैं उसे काफी पहले से जानती हूं. वह बेहतरीन खिलाड़ी है और ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकी है. उम्मीद है कि हमें तालमेल बिठाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.वह काफी ताकतवर खिलाड़ी है और कोर्ट के बैकहैंड साइड पर खेलती है. कोर्ट पर हम अपनी भागीदारी का लुत्फ उठाएंगे और अच्छा परिणाम भी हासिल करेंगे.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Edgbaston में टूटा 'बैजबॉल' का घमंड, Birmingham के सिंघम ने कर दिखाया कमाल
Topics mentioned in this article