भारतीय महिला चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया

रूपल चौधरी, एम आर पूवम्मा, ज्योतिका श्री दांडी और शुभा वेंकटेशन की चौकड़ी ने तीन मिनट 29 . 35 सेकंड का समय लेकर पहली हीट में जमैका ( 3 : 28 . 54) के बाद दूसरा स्थान हासिल करके पेरिस का टिकट कटाया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
फाइल फोटो
नासाउ:

भारतीय महिला चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने यहां सोमवार को विश्व एथलेटिक्स रिले में दूसरे दौर की हीट में दूसरे स्थान पर रहकर पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया.

रूपल चौधरी, एम आर पूवम्मा, ज्योतिका श्री दांडी और शुभा वेंकटेशन की चौकड़ी ने तीन मिनट 29 . 35 सेकंड का समय लेकर पहली हीट में जमैका ( 3 : 28 . 54) के बाद दूसरा स्थान हासिल करके पेरिस का टिकट कटाया.

भारतीय टीम रविवार को पहले दौर की क्वालीफाइंग हीट में तीन मिनट 29 . 74 सेकंड का समय निकालकर पांचवें स्थान पर रही थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: 'हमारी पार्टी के नेता जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं' - Mohan Yadav | EXCLUSIVE