IND vs ENG, 4th Test, Day 3: तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी शुरू-रोहित और राहुल क्रीज पर

रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं और उन पर भारत को एक दमदार शुरुआत देने का दारोमदार है. इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 291 रन पर खत्म हुई थी और उसने भारत पर 99 रन की अहम बढ़त हासिल की थी.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
IND vs ENG, 4th Test: रोहित शर्मा औऱ केएल राहुल क्रीज पर
नई दिल्ली:

इंग्लैंड और भारत के बीच केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. भारत ने तीसरे दिन बिना विकेट खोए 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं और उन पर भारत को एक दमदार शुरुआत देने का दारोमदार है. इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 291 रन पर खत्म हुई थी और उसने भारत पर 99 रन की अहम बढ़त हासिल की थी. दूसरी पारी भारत ने आखिरी सेशन के आखिरी घंटे में शुरू हुई थी और सकारात्मक यह रहा कि रोहित और राहुल ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया और फायदे का संतुलन बना रहा. ऐसे में आज के पहले घंटे का खेल काफी अहम होने जा रहा है.

Topics mentioned in this article