नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगे बैन की वजह से युवाओं का व्यापक विरोध शुरू हो गया है. सोशल मीडिया बैन के कारण शिक्षा, पर्यटन, रोजगार और व्यवसाय सहित कई क्षेत्रों की गतिविधियां ठप हो गई हैं. फेसबुक और इंस्टाग्राम के बंद होने से कई व्यवसायी और फ्रीलांसर अपने ग्राहकों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं.