5-प्‍वाइंट न्‍यूज़ : "यह केवल युद्ध मशीन नहीं, बल्कि..." : देश को INS विक्रांत सौंपते हुए बोले PM मोदी

INS Vikrant: PM मोदी ने पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस ‘विक्रांत’देश को समर्पित किया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

PM मोदी ने पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस ‘विक्रांत’देश को समर्पित किया. नौसेना के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि 25 वर्ष के बाद विक्रांत एक बार फिर नए रूप में तथा नई ताकत के साथ नौसेना की शान बन गया है. विक्रांत भारत में बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा युद्धपोत है.

  1. INS विक्रांत केवल एक युद्ध मशीन नहीं, बल्कि भारत के कौशल और प्रतिभा का प्रमाण भी है. यह खास और अलग है.
  2. INS विक्रांत भारत के रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है.
  3. INS विक्रांत के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है, जो स्वदेशी स्तर पर विमानवाहक पोत बना सकते हैं.
  4. लक्ष्य कितना भी कठिन क्यों न हो, चुनौतियां कितनी भी बड़ी क्यों न हों, जब भारत ठान लेता है तो कोई भी लक्ष्य हासिल करना असंभव नहीं होता.
  5. नौसेना के नये ध्वज (निशान) का अनावरण करते हुए पीएम ने कहा कि भारत ने औपनिवेशिक अतीत को त्याग दिया है. अभी तक भारतीय नौसेना के ध्वज में गुलामी की निशानी थी.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Voter List Latest News : SIR पर NDA में मतभेद | Chandrababu Naidu | Bihar Voter List Revision
Topics mentioned in this article