5 प्वाइंट न्यूज : CBI की 9 घंटे लंबी पूछताछ के बाद यह बोले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, 5 बातें

दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया से सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में 9 घंटे तक पूछताछ की. सीबीआई दफ्तर से बाहर निकलते ही मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा मामला फर्जी है. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min

दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया से सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में 9 घंटे तक पूछताछ की. सीबीआई दफ्तर से बाहर निकलते ही मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा मामला फर्जी है.

  1. डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा, "मुझ पर AAP छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है. मुझसे कहा गया कि AAP छोड़ो. बाकी मामले जारी रहेंगे.
  2. सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली में मेड की बच्ची डॉक्टर बनती है तो मुझे खुशी मिलती है मेरा जीवन शिक्षा को समर्पित है मैं इस तरह के किसी ऑपरेशन लोटस के दबाव में नहीं आने वाला.
  3. सिसोदिया ने कहा, "कोई घोटाला नहीं हुआ. यह बीजेपी वाले कहते रहे और दबाव बनाते रहे कि 10000 करोड रुपए का घोटाला हो गया."
  4. सीबीआई ने अपनी स्टेटमेंट में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आरोप को गलत ठहराया है. सीबीआई के मुताबिक, मनीष सिसोदिया को पूछ्ताछ के दौरान पार्टी छोड़ने की धमकी नहीं दी गई है.
  5. सीबीआई ने कहा, "दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बयान की पुष्टि की जाएगी, जांच की जरूरत के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी"
Advertisement
Featured Video Of The Day
Bangladesh Hindu Protest: बांग्लादेश में हिंदू आखिर लगातार टारगेट पर क्यों है? | News@8
Topics mentioned in this article