5 प्वाइंटर्स न्यूज : क्यों SC ने ट्विन टावर को गिराने का दिया आदेश?

विज्ञापन
Read Time: 1 min
\ रविवार दोपहर 2.30 बजे ध्वस्तीकरण का कार्य होगा.
नोएडा:

उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित सुपरटेक ट्विन टावर्स को आज ध्वस्त कर दिया जाएगा. रविवार दोपहर 2.30 बजे ध्वस्तीकरण का कार्य होगा.

  1. 2000 के दशक में मध्य में जब कंपनी ने योजना की शुरुआत की थी तब योजना कुछ और थी.
  2. हालांकि, धीरे-धीरे योजना में बदलाव हो गया, जिस प्लान के लिए अथॉरिटी ने अनुमति दी थी वो पूरी तरह बदल गया.
  3. सोसाइटी में पार्क के लिए जिस जमीन को छोड़ा गया था, उस जमीन पर ट्विन टावर का निर्माण शुरू हो गया, जिसे 40 मंजिला बनाया जाना था. 
  4. ऐसे में सोसाइटी के लोगों ने आपत्ति जताई और मामला पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. 
  5. सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इमारत को गिराने का फैसला सुनाया. 
     
Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka में DK Shivakumar ने गाया RSS गीत! क्या Congress छोड़ BJP जॉइन करेंगे? सियासत गरमाई