5 प्वाइंट न्यूज़ : देश में कोरोनावायरस बरकरार, 5 अहम आंकड़े

विज्ञापन
Read Time: 1 min
भारत में COVID-19 के एक्टिव केसों की तादाद 1,01,343 रह गई है...

कोरोनावायरस और उससे होने वाला रोग कोविड-19 दो साल से भी ज़्यादा अरसे से देश में पांव पसारे बैठा है, और फिलहाल उसके पूरी तरह खत्म होने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं. गुरुवार को भी देशभर में सामने आए नए मामलों में 39.1 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, क्योंकि बुधवार को देशभर में 9,062 केस दर्ज किए गए थे.

  1. गुरुवार सुबह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 12,608 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए.
  2. देशभर में एक्टिव COVID-19 केसों की तादाद 1,01,343 रह गई है, पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 3,715 एक्टिव मरीज़ कम हुए हैं.
  3. पिछले 24 घंटे में 16,251 मरीज़ ठीक हुए हैं, और अब तक कुल 4,36,70,315 ठीक हो चुके हैं.
  4. 24 घंटे में देशभर में कुल 72 मरीज़ों की मौत हुई है, और अब तक इस रोग से जान गंवाने वालों की तादाद 5,27,206 हो गई है.
  5. पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 38,64,471 लोगों को वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor | कुछ घंटों में PAK घुटनों पर... ऑपरेशन सिंदूर पर पूर्व DGP का बड़ा खुलासा
Topics mentioned in this article