हादसे वाली कार के कट चुके थे कई चालान
टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का रविवार को सड़क हादसे में निधन हो गया. अब हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश जारी है.
- देश के मशहूर उद्योगपति साइरस मिस्त्री की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. अब हादसे की वजह मालूम करने की मशक्कत की जा रही है.
- अब तक मिली जानकारी के मुताबिक Tata ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री जिस कार में बैठे थे उस के कई चालान कट चुके थे.
- इस हादसे पर महाराष्ट्र सरकार ने जांच का आदेश दिया. पुलिस, आरटीओ और सड़क से जुड़ी सभी एजेंसियां जांच कर रही है.
- फिलहाल पालघर पुलिस ने इस मामले में 9 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं.
- दापचरी चेक प्वॉइंट के CCTV फुटेज कलेक्ट कर लिया गया है, मर्सिडीज़ का डेटा आज मिलने की संभावना है
Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra 2025: सनातन के पहले कांवरिया कौन थे? जानिए इतिहास | Kanwar Yatra 2025 Route