
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'टाइगर जिंदा है' आज हुई रिलीज
एक्शन से भरपूर है फिल्म
सलमान खान ने किया कमबैक
पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है' की इन 5 वजहों को जानने के बाद, फिल्म देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे आप
‘टाइगर जिंदा है’ की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां ‘एक था टाइगर’ खत्म हुई थी. रॉ को टाइगर की तलाश है क्योंकि हालात फिर ऐसे बन चुके हैं कि सिर्फ टाइगर उनसे निबट सकता है. इराक में भारतीय नर्सें फंस गई हैं और उन्हें वहां से निकालना है. फिर "शिकार तो सब करते हैं. लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता." टाइगर शिकारी आतंकियों को भी यह बात अच्छी तरह से समझा देता है. फिल्म में हॉलीवुड स्टाइल एक्शन है और टाइगर उस हद तक गुजर गया है, जो उसने पहले कभी पार की नहीं थी. अली अब्बास स्टोरी पॉइंट को अच्छे से लेकर चलते हैं, और हरेक थ्रेड को जोड़ते जाते हैं. लेकिन ध्यान रखिएगा ज्यादा दिमाग पर जोर मत डालिएगा.
सलमान खान ने एक्शन सीन जोरदार ढंग से किए हैं, और इसमें कोई दो राय नहीं कि इस टाइगर की दहाड़ लंबे समय तक सुनाई देगी. बेशक सलमान खान का फेस कई बार स्टोन फेस हो जाता है, लेकिन सलमान तो सलमान ठहरे. ‘टाइगर जिंदा है’ उनके फैन्स के लिए जबरदस्त ट्रीट है, और 2017 की विदाई के लिए परफेक्ट. कैटरीना कैफ ने भी सलमान खान का अच्छा साथ निभाया है. लेकिन अगर किसी फिल्म में सलमान खान हो तो उसमें कोई दूसरी चीज की गुंजाइश रह ही कहां जाती है. टाइगर में सलमान और सिर्फ सलमान ही हैं.
सलमान खान ने खोला अपना सबसे बड़ा राज, 9 साल की उम्र तक करते थे ये काम
'टाइगर जिंदा है' बिग बजट फिल्म है. कहा जाता है कि फिल्म का बजट लगभग 150 करोड़ रु. का है और इसमें सलमान खान की फीस शामिल नहीं है. इस तरह फिल्म बहुत बड़े बजट की है. टाइगर को इसे सफल बनाने के लिए बॉक्स ऑफिस पर अपनी दहाड़ को कायम रखना होगा, वर्ना फिल्म का प्रॉफिट मार्जन बहुत ज्यादा नहीं होगा. फिल्म के एक्शन और आउटडोर शूटिंग इसके बड़े बजट की वजह माना जा सकता है क्योंकि एक्शन हॉलीवुड के स्तर का है और फिर फिल्म की शूटिंग को भी कई देशों में अंजाम दिया गया है. फिल्म में सलमान खान के फैन्स के लिए हर मसाला मौजूद है, लेकिन फिल्म को दिल से देखने की जरूरत है दिमाग से नहीं.
इस 'SWAG SE SWAGAT' को सुनेंगे तो असली वाले गाने को भी भूल जाएंगे, देखें वीडियो
रेटिंगः 4 स्टार
डायरेक्टरः अली अब्बास जफर
कलाकारः सलमान खान, कैटरीना कैफ और गिरीश कर्नाड
VIDEO: मेरे सबसे अच्छे पड़ौसी मेरे माता-पिता हैं- सलमान खान
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं