चुनावी मौसम में धार्मिक आयोजनों में पहुंच रहे राजनेता, अलवर में महाशिवपुराण सुनने पहुंची वसुंधरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि धार्मिक आस्थाओं से ओतप्रोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन और वाराणसी का कॉरिडोर बनाकर मंदिरों तक गरीब की पहुंच भी आसान की है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
वसुंधरा राजे ने कहा कि युवाओं का रुझान भी अब धर्म के प्रति बढ़ता जा रहा है.
अलवर:

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राज्‍य के कई नेता धार्मिक आयोजनों में नजर आ रहे हैं. पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने अलवर के विजय नगर में चल रही महाशिवपुराण कथा में भाग लिया. यहां पर पंडित प्रदीप मिश्रा महाशिवपुराण कथा सुना रहे हैं. वसुंधरा राजे ने करीब एक घंटे तक कथा सुनी और कहा कि साधु संतों ने सनातन धर्म को देश-विदेश में फैलाने का काम किया है, जिसमें कथावाचक प्रदीप मिश्रा भी शामिल है. उन्होंने कहा कि सनातन के लिए काम करने वाला कार्य सराहनीय है. 

उन्होंने यह बात मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं हमेशा सक्रिय रहती हूं और मेरा सौभाग्य है कि साधु-संतों से मिलती हूं और उनका आशीर्वाद मुझ पर रहता है. उन्‍होंने कहा कि मैं शुरू से ही भगवान शिव की उपासक रही हूं. मैं जीवन के अंत तक धार्मिक कर्म करती रहूंगी. उन्होंने कहा कि सावन के सोमवार में शिवजी को पूजने से प्रदेश समृद्ध होता है. खुशहाली आती है. इस तरह की कथाओं को सुनने के बाद युवाओं के मन में भी शिवजी के प्रति अच्छे विचार आते हैं.  युवाओं का रुझान भी अब धर्म के प्रति बढ़ता जा रहा है. शिवजी के प्रति प्रगाढ़ आस्था हमेशा सुखद फल देती है. 

उन्‍होंने कहा कि हमेशा अच्छे कर्म करने से आगे बढ़ने को कोई नहीं रोक सकता. सुख-दुख जिंदगी में आते रहते हैं, लेकिन आदमी को कभी हौसला नहीं खोना चाहिए. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि धार्मिक आस्थाओं से ओतप्रोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन और वाराणसी का कॉरिडोर बनाकर मंदिरों तक गरीब की पहुंच भी आसान की है. उज्जैन और वाराणसी में हालात यह थी कि छोटी छोटी सी गलियों में से होकर मंदिर तक पहुंचना पड़ता था, लेकिन कॉरिडोर बनने के बाद अब हर आस्थावान व्यक्ति वहां आराम से पहुंच सकता है.  यह आस्था के केंद्र हमारी आस्था से जुड़े हुए हैं. अयोध्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर बन रहा है और विश्व में सबसे बड़ा धर्म है तो वह सत्य है. सत्य पर रहने वाले हमेशा निडर होते हैं. 

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, अलवर शहर विधायक संजय शर्मा, सभापति घनश्याम गुर्जर, पूर्व मंत्री जसवंत सिंह यादव, डॉ. किरण यादव, जयराम जाटव सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे. उन्होंने धर्म सभा को भी संबोधित किया और कथा समापन के बाद आरती में भी भाग लिया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* बूंदी वन विभाग ने वसुंधरा राजे की सभा पर लगाया 2 लाख का जुर्माना, बताई ये वजह
* राजस्थान में बदल गई BJP की रणनीति? अमित शाह-वसुंधरा राजे की 'केमिस्ट्री' के क्या हैं मायने?
* चुनाव से पहले कोटा में वसुंधरा राजे का 'शक्ति प्रदर्शन', कहा- "कांग्रेस के राज में सिर्फ भ्रष्टाचार का विकास हुआ"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Gwalior Fire | Abu Azmi Arrest | Mayawati Action on Akash Anand