भरतपुर मेडिकल कॉलेज में रेजीडेंट डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

राजस्थान के भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल के एक रेजीडेंट चिकित्सक ने सोमवार को अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जयपुर:

राजस्थान के भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल के एक रेजीडेंट चिकित्सक ने सोमवार को अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. सेवर थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि अलवर के बानसूर थाना क्षेत्र निवासी सुरेन्द्र ऊर्फ सुल्ली गुर्जर (23) ने सोमवार को हॉस्टल के कमरे में शाल से फांसी लगाकर कथित आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि मृतक का सोमवार के पीडियाट्रिक्स का प्रैक्टिकल था जिसे वह आधा छोड़ कर कर हॉस्टल के कमरे में आया और फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

साथी दोस्तों ने दरवाजा तोड़कर उसे अस्पताल पहुंचाया जब तक उसकी सांस चल रही थी लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, वह मेडिकल के अंतिम वर्ष का छात्र था. उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनके यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा.

ये भी पढ़ें-

  1. भूपेंद्र पटेल फिर बने गुजरात के CM, PM नरेंद्र मोदी तथा कई CM थे मौजूद
  2. "PM नरेंद्र मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो..." : कांग्रेस नेता के बयान पर छिड़ा विवाद
  3. हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा दायर मानहानि केस में दिल्ली के डिप्टी CM को SC से नहीं मिली राहत

 

Featured Video Of The Day
Kashmir Files, Kerala Story, Emergency रिलीज हुईं तो मेरी फिल्म क्यों नहीं: Panjab '95 के डायरेक्टर
Topics mentioned in this article