सरकारी अधिकारी को ठुकरा ड्राइवर से की शादी, धमकी मिलने के बाद लगाई सुरक्षा की गुहार

चूरू में एक एमए पास युवती ने सरकारी नौकरी करने वाले लड़कों का रिश्ता ठुकराकर एक पिकअप चलाने वाले युवक से लव मैरिज कर ली, जिसके बाद अब युवती के परिजन दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
ड्राइवर से शादी करने पर मिल रही जान से मारने की धमकी
चूरू:

राजस्थान से एक अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है. यहां एक एमए पास युवती ने केमेस्ट्री लेक्चरर को ठुकराकर पिकअप ड्राइवर से लव मैरिज कर ली है, लेकिन इस लव मैरिज से युवती के परिजन नाखुश हैं और वह दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. 

दरअसल, ये मामला राजस्थान के चूरू जिले का है. चूरू में एक एमए पास युवती पिकअप चलाने वाले युवक को दिल दे बैठी, जिसके बाद केमिस्ट्री के लेक्चरर का रिश्ता ठुकराकर युवती ने अपने प्रेमी पिकअप ड्राइवर से शादी कर ली. युवती एग्रीकल्चर सुपरवाइजर की तैयारी कर रही है बावजूद इसके उसका दिल 12वीं पास पिकअप ड्राइवर पर आ गया. वहीं, इस शादी के बाद से युवती के घरवाले दोनों को जान से मारने की धमकी देने लगे, जिससे घबराकर अब इस प्रेमी जोड़े ने एसपी दफ्तर पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

सागर : सरकारी रिकॉर्ड में जिंदा किसान मृत घोषित, सबूत लेकर दफ्तरों के काट रहा चक्कर

एसपी दफ्तर पहुंची तारानगर की 24 वर्षीय युवती ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से गांव सिरसला के 32 वर्षीय युवक से लव मैरिज की है. युवती ने कहा कि युवक से उसकी जान पहचान पिछले 8 साल से है. तारानगर में युवक की रिश्तेदारी है जिनके पड़ोस में ही युवती रहती है. जब युवक अपनी रिश्तेदारी में आता था तो युवती ने उसे देखा और दिल दे बैठी. दोनों की धीरे-धीरे फोन पर बातें शुरू हो गई और मामला मुलाकातों तक पहुंच गया.  

Advertisement

जब युवती ने युवक संग अपने रिश्ते के बारे में अपने घरवालों को बताया तो उन्होंने यह कहते हुए रिश्ते से इनकार कर दिया कि वह अपनी लड़की को गरीब घर में नहीं देंगे. युवती ने बताया कि इस बीच उसके लिए 5-6 रिश्ते आए लेकिन उसने शादी के लिए हां नहीं की. बकौल युवती 1 महीने पहले उसके लिए केमिस्ट्री लेक्चरर, आर्मी और जलदाय विभाग के सरकारी कर्मचारियों के भी रिश्ते आए लेकिन पिकअप ड्राइवर युवक को दिल दे बैठी युवती ने इन सभी से शादी करने से इनकार कर दिया.  

Advertisement

युवती ने बताया कि उसके घरवालों ने अन्य जगह भी उसकी रिश्ते की बात चलाई थी जिससे परेशान होकर 7 जुलाई 2023 को उसने युवक के साथ अपना घर छोड़ दिया था. दोनों युवक की बहन के घर नोरंगसर चले गए, जहां कुछ दिन रहकर वह तारानगर आए, फिर उन्होंने मंदिर में शादी कर ली और कोर्ट के कागज बनवा लिए.
  
युवती के घर से लापता होने की वजह से उसके परिजनों ने तारानगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया गया था कि युवती कोई कंपटीशन का फार्म भरवाने का कहकर घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी. इधर दोनों की लव मैरिज का जब युवती के परिजनों को पता लगा, तो युवती के परिजन दोनों को जान से मारने की धमकी देने लगे. जिसके बाद यह जोड़ा सुरक्षा के लिए एसपी दफ्तर पहुंचा. युवती ने बताया कि उसने बीएससी के बाद राजनीति विज्ञान से एमए की है, वह तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी है. युवती ने बताया कि उसने 12वीं तक पढ़ाई की है और अब वह पिकअप चलाता है. युवती पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi का Delhi वासियों को तोहफा, झुग्गी से Flat तक, Ashok Vihar में 1675 परिवारों का सपना साकार!
Topics mentioned in this article