राजस्थान: धौलपुर में एक महीने तक होगी बिजली कटौती, ये है वजह

धौलपुर जिले में लोगों को लगभग एक महीने तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि यहां पर 100 मेगा वाट का पुराना ट्रांसफार्मर हटाकर 160 मेगा वाट का नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है. जिससे लोगों को भविष्य में बिजली की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक फोटो
धौलपुर:

राजस्थान के धौलपुर जिले में लोगों को लगभग एक महीने तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि जिले के इलेक्ट्रिकल सिस्टम को मजबूत करने के लिए 220 केवी सब स्टेशन में 100 मेगा वाट का पुराना ट्रांसफार्मर हटाकर 160 मेगा वाट का नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है. जिससे धौलपुर जिले में 260 मेगा वाट का ट्रांसफार्मर हो जाएगा.


फिलहाल धौलपुर में 100-100 मेगावाट के दो ट्रांसफार्मर हैं. जिससे पूरे धौलपुर जिले को बिजली सप्लाई की जाती है, लेकिन लोड ज़्यादा होने के कारण ये ट्रांसफार्मर आवश्यकता के अनुसार छोटे पड़ जाते हैं. ऐसे में अब 100 मेगा वाट ट्रांसफार्मर को हटाकर 160 मेगावाट का नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है.  जिससे धौलपुर जिले की पावर सप्लाई करने की क्षमता 260 मेगावाट हो जाएगी. जो आने वाले 20 साल तक धौलपुर में रहने वाले लोगों के लिए सुखद साबित होगी. लेकिन फिलहाल यहां के लोगों को बिजली कटौती के कारण एक महीने तक इस भीषण उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ेगा. 

दौसा के गार्डन में अपने-आप चलने लगीं जिम की मशीनें ! असलियत जाने बिना दहशत में आए लोग

इस ट्रांसफार्मर को पूरी तरह से लगाने में करीब 1 महीने का समय लग जाएगा. वहीं 220 केवी जीएसएस धौलपुर के एक्सईएन मनोज शर्मा ने बताया कि फिलहाल जिले में बिजली का लोड अधिक है. इस कारण लाइन ट्रिप होना, पावर पर लोड अधिक होने के कारण ऑटोमेटिक बिजली कटने जैसी समस्याएं आती हैं. इसके अलावा रबी सीजन के समय किसानों को बिना कारण बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है जिससे किसानों को फसलों की सिंचाई में दिक्कत आती है. ऐसे में अब 160 मेगा वाट का नया बिजली ट्रांसफार्मर धौलपुर में लगाया जा रहा है जिससे जिले की क्षमता 260 मेगावाट हो जाएगी और लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

इंदौर: नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर


एक्सईएन शर्मा ने आगे बताया कि इस नए ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने में करीब 1 महीने का समय लगेगा इसलिए 100 मेगा वाट का एक ट्रांसफार्मर बंद रहेगा और हर समय 35 मेगावाट बिजली की जिले में कमी रहेगी. जिसकी वजह से तकनीकी रूप से जिले के विभिन्न इलाकों में रोटेशन के हिसाब से अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर एक महीने तक लगातार बिजली की कटौती करनी पड़ेगी. एक महीने तक रोजाना धौलपुर, राजाखेड़ा और मनिया शहर में सुबह 5 बजे से 8:30 बजे तक और शाम को 5:30 बजे से 7 बजे तक लगातार बिजली कटौती की जाएगी. 

Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh और ASI की मौत का क्या कनेक्शन | Haryana IPS Suicide Case | Kharbon Ki Khabar
Topics mentioned in this article