दीवारों पर काई, जर्जर इमारत... झालावाड़ में भगवान भरोसे चल रहा था स्कूल? तस्वीरें दे रहीं लापरवाही की गवाही

Rajasthan Jhalawar school building collapsed: राजस्थान के झालावाड़ जिले में मंगलवार सुबह एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कम से कम चार बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य के फंसे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan school building collapsed: स्कूल की इमारत गिरने से कम से कम चार बच्चों की मौत
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • झालावाड़ जिले के मनोहर थाना इलाके में पिपलौदी सरकारी स्कूल की छत गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई.
  • घटना के समय स्कूल में लगभग चालीस बच्चे और कई शिक्षक मौजूद थे, जिनमें से कई अंदर फंसे हुए हैं.
  • स्कूल की इमारत जर्जर हालत में थी, जिसके खिलाफ पहले भी कई शिकायतें जिला प्रशासन को की गई थीं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार, 25 जुलाई को एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से कम से कम चार बच्चों की मौत हो गई. कम से कम 40 बच्चों और शिक्षकों के अंदर फंसे होने की आशंका है. मनोहर थाना इलाके के पिपलौदी सरकारी स्कूल की घटना सुबह करीब 8.30 बजे हुई. अधिकारियों ने कहा कि जब एक मंजिला इमारत की छत गिरी तो अंदर शिक्षकों और कर्मचारियों के अलावा लगभग 40 बच्चे मौजूद थे. फंसे हुए छात्रों को बचाने में मदद के लिए स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और जेसीबी आने से पहले ही अपने हाथों से बच्चों को रेस्क्यू करने लगे. सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन और आपदा राहत टीमों के अधिकारियों को बचाव अभियान के लिए मौके पर भेजा गया है.

हादसे के बाद मौके से आई तस्वीर गवाही दे रही थी कि स्कूल की हालत क्या थी. दीवारों पर काई जमी दिख रही है, नीचे गिरा मलबा बता रहा कि छत किस हद तक जर्जर हो चुकी थी. नीचे देखिए इन तस्वीरों को.

सूत्रों ने बताया कि इमारत जर्जर हालत में थी और इस संबंध में पहले भी कई शिकायतें की गई थीं.

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि बचाव अभियान जारी है और जिला मजिस्ट्रेट घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है. मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं."

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा कि सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई, 17 घायल हो गए हैं.

Featured Video Of The Day
Independence Day: PM Modi की इस बात को सुनकर घबराया Pakistan | Mission Sudarshan Chakra