राजस्थान: अलवर में साइबर ठगी के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

अलवर के कोतवाली थाना पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से विभिन्न बैंकों के 4 एटीएम सहित 1 लाख 55 हजार रूपये की नगदी भी बरामद की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राजस्थान: अलवर में साइबर ठगी के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

अलवर: अलवर के कोतवाली थाना पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से विभिन्न बैंकों के 4 एटीएम सहित 1 लाख 55 हजार रूपये की नगदी भी बरामद की है. कोतवाली थाने के एसएसओ राजेश शर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम को मुखबिर के जरिए तीन संदिग्ध लोगों की एटीएम से पैसे निकालने की सूचना मिली थी.

सूचना के बाद थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा. तलाशी लेने पर तीनों के पास से चार विभिन्न बैंकों के एटीएम सहित 1 लाख 55 हजार रुपये की नकदी मिली.

नकदी और एटीएम के संबंध में जब तीनों से पूछताछ की गई तो तीनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और पुलिसकर्मियों से झगड़ा करने पर उतारू हो गए.

इसके बाद मोहनलाल प्रजापत, छगन प्रजापत और चुन्नीलाल प्रजापत को गिरफ्तार कर कोतवाली थाने लाया गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों आरोपी साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देते और एटीएम के जरिए ठगी की रकम निकालकर फरार हो जाते हैं. पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों से ठगी की वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Controversy: हर साल कांवड़ यात्रा को लेकर बवाल क्यों बढ़ रहा है?
Topics mentioned in this article