जयपुर के कोचिंग इंस्टीट्यूट में गैस लीक! 10 छात्र बेहोश, अस्पताल में इलाज जारी

जयपुर में गोपालपुरा के पास एक कोचिंग सेंटर में एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए. बताया जा रहा है कि जहरीली गैस की वजह से सभी छात्र बेहोश हुए हैं. सभी को अस्पताल ले जाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर:

Jaipur Coaching Gas Leak: महेश नगर इलाके में स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में रविवार को क्लास के दौरान अचानक छात्रों को सांस लेने में तकलीफ और तेज सिरदर्द की शिकायत होने लगी. इस घटना के बाद प्रभावित छात्रों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया.

गोपालपुरा स्थित कोचिंग सेंटर में रविवार शाम को रीट परीक्षा की तैयारी के लिए क्लास चल रही थी. उस वक्त कक्षा में करीब 350 छात्र मौजूद थे. क्लास के दौरान अचानक कमरे में अजीब सी गंध फैल गई, जिससे छात्रों को खांसी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. सबसे पहले कक्षा के आगे बैठी लड़कियों ने गंध महसूस की.

जानकारी के अनुसार, कुल 10 लोग बेहोश हो गए, जिनमें 8 छात्राएं, 1 छात्र और 1 कुक शामिल हैं. एक छात्र ने बताया कि पिछले 15-20 दिनों से कोचिंग में किसी तरह की गंध महसूस हो रही थी.

संभावित कारण
पुलिस और अधिकारियों के अनुसार, यह घटना गटर से उठने वाली गैस या भवन की छत पर बने किचन से आने वाले धुएं के कारण हो सकती है. अधिकारियों ने बताया कि किचन में तड़का लगने के कारण धुआं क्लास तक पहुंच गया, जिससे बच्चों की तबीयत बिगड़ी.

अधिकारियों और चिकित्सकों का बयान
एसडीएम राजेश जाखड़ ने कहा कि कुछ लड़कियां बेहोश हो गई थीं, जिन्हें जांच के लिए अस्पताल भेजा गया. छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया, और मैंने उनसे बातचीत की है. उनकी मांगों को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा.

डॉक्टरों ने कहा कि सात बच्चों को सांस लेने में दिक्कत के कारण हमारे अस्पताल में लाया गया था. दो अन्य बच्चों को दूसरी जगह भर्ती किया गया. सभी में लगातार खांसी और सांस लेने में समस्या थी. फिलहाल उनकी हालत सामान्य है.

Advertisement

भोजन विषाक्तता की आशंका खारिज
अधिकारियों ने घटना में 'भोजन विषाक्तता' की आशंका को खारिज करते हुए कहा कि छात्रों को केवल सांस लेने में दिक्कत हुई थी और कोई अन्य स्वास्थ्य समस्या नहीं पाई गई.

घटना के बाद नाराज छात्रों ने कोचिंग संस्थान के बाहर प्रदर्शन किया. छात्रों ने संस्थान में खराब प्रबंधन और लंबे समय से जारी गंध की समस्या को लेकर नाराजगी जताई. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित सभी बच्चों की स्थिति अब सामान्य है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP, BJP या CONGRESS...किसके वादों में ज्यादा दम? देखें