अजमेर में चलती बाइक पर अश्लील हरकत करने के मामले में युवक युवती के खिलाफ मामला दर्ज

अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार रात चलती बाइक पर कथित अश्लील हरकत करने के मामले में युवक-युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के अजमेर जिले के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार रात चलती बाइक पर कथित अश्लील हरकत करने के मामले में युवक-युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. थानाधिकारी करण सिंह ने बताया कि अजमेर के पुष्कर रोड पर सोमवार रात एक युवक बाइक पर युवती को अपने आगे बिठाकर कर अश्लील हरकत करते हुए अजमेर से पुष्कर की ओर जा रहा था. सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने पर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया.

उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस के संज्ञान में दो तीन वीडियो आने पर आरोपी बाइक सवार और युवती के खिलाफ स्वप्रेरणा से सार्वजनिक स्थल पर अश्लील हरकत व जान को जोखिम में डालने संबंधी मामला दर्ज कर जांच की जा रही है बाइक सवार की पहचान साहिल मेसी (24) के रूप में की गई है जबकि युवती नाबालिग है. युवक-युवती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 294 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : पत्रकार राणा अय्यूब को 'सुप्रीम कोर्ट' से बड़ा झटका, कोर्ट समन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में कांग्रेस बनाम कांग्रेस : प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ बोलकर थोराट ने पार्टी पद छोड़ा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग से कितनी बढ़ जाएगी सैलरी?
Topics mentioned in this article