चार साल पुराने इस मामले में फिर से बूंदी कोर्ट में पेश हुईं अभिनेत्री पायल रोहतगी

पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया पर गांधी नेहरू परिवार पर एक बुक के माध्यम से अभद्र एवं अश्लील टिप्पणी की थी.  इस पर बूंदी कांग्रेस के युवा नेता चर्मेश शर्मा द्वारा पायल पर मामला दर्ज करवाया था. मामले में बूंदी सदर थाना पुलिस ने 10 अक्टूबर 2019 को आईटी एक्ट में फिल्म अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी बूंदी कोर्ट में फिर से पेश हुई. यहां इस बार चार्जशीट को लेकर बहस हुई. बूंदी एसीजेएम कोर्ट में पायल रोहतगी अपने पति संग्राम सिंह के साथ पहुंची और अपने पक्ष में दलील दी. यहां पायल रोहतगी ने चार्जशीट को पेनड्राइव में देने की मांग की जिस पर सरकारी वकील ने आपत्ति जताई और कहा कि पूर्व में आरोप पत्र की नकल ली जा चुकी है. अब पेनड्राइव पर बहस करना केस में तारीख आगे बढ़ाना है. कोर्ट ने दोनों पक्ष की दलील सुनी फिर बाद में पायल रोहतगी को चार्ज शीट का पेन ड्राइव भी दे दिया गया. साथ में कोर्ट में एफिडेविट भी भरवाया और कहा कि पेन ड्राइव का मिस यूज और छेड़छाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा.


कोर्ट में बहस के दौरान पायल रोहतगी रोने भी लगी और हाथ जोड़कर माफी भी मांगी. पेन ड्राइव देने के बाद कोर्ट ने आरोप पत्र पर को लेकर फैसला सुरक्षित रखा है. कोर्ट ने 11 जुलाई को फिर से पायल रोहतगी को वापस पेश होने को कहा है. अगर कोर्ट पुलिस द्वारा दी गई चार्जशीट को दर्ज करता है तो पायल के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है. चार्जशीट दर्ज ना हो इसके लिए दिनभर पायल कोर्ट में जज के सामने बहस करती रही. इससे पहले पायल रोहतगी अप्रैल 2023 को कोर्ट में पेश हुई थी. जहां पर कोर्ट से पायल रोहतगी ने निशुल्क वकील की मांग की थी इस पर कोर्ट ने वकील नियुक्त किया था. पायल के खिलाफ कोर्ट में बहस कर रहे वकील देवराज गोचर का कहना है की चार्जशीट दर्ज करने की मांग की है. पायल अगर तथ्य सही से पेश नहीं पाई तो कोर्ट चार्जशीट दर्ज करेगा. अगर चार्जशीट दर्ज हुई तो आरोप सिद्ध होंगे और पायल को जेल जाना पड़ सकता है.

एक दिन के लिए जाना पड़ा था जेल

पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया पर गांधी नेहरू परिवार पर एक बुक के माध्यम से अभद्र एवं अश्लील टिप्पणी की थी.  इस पर बूंदी कांग्रेस के युवा नेता चर्मेश शर्मा द्वारा पायल पर मामला दर्ज करवाया था. मामले में बूंदी सदर थाना पुलिस ने 10 अक्टूबर 2019 को आईटी एक्ट में फिल्म अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उक्त मामले में सदर थाना पुलिस ने अभिनेत्री पायल को 15 दिसम्बर 2019 को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर 16 दिसम्बर 2019 को कोर्ट में पेश किया था और पायल रोहतगी को 1 दिन के लिए जेल भी जाना पड़ा था. बाद में उन्हें अगले दिन 17 दिसम्बर को जमानत मिल गई थी.

Advertisement

यह है पायल के खिलाफ पूरा मामला

अभिनेत्री पायल रोहतगी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी पंडित मोतीलाल नेहरू व उनकी पत्नी, पंडित जवाहरलाल नेहरु की पत्नी कमला नेहरू, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विरुद्ध अपने फेसबुक व ट्विटर अकाउंट से काफी अश्लील अभद्र टिप्पणियां की गई थी. जिस पर 10 अक्टूबर को चर्मेश शर्मा की शिकायत पर बूंदी सदर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट में अभिनेत्री पायल रोहतगी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की थी. रोहतगी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की धर्मपत्नी कमला नेहरू को लेकर भी आपत्तिजनक बातें कही थी. जिस पर 2 अक्टूबर 2019 को चर्मेश शर्मा ने बूंदी सदर थाना देवपुरा पुलिस में लिखित शिकायत की थी. जिस पर पुलिस ने जांच करते हुए अभिनेत्री रोहतगी के विरुद्ध आईटी एक्ट धारा 66 - 67 में मामला दर्ज किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha
Topics mentioned in this article