अलवर: फ्लैट में फंदे से लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

अलवर के भिवाड़ी से एक युवक के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है. वहीं अबतक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक फोटो

राजस्थान के अलवर में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्ज़े में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक के परिजनों को दे दी है. उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. 

राजस्थान: धौलपुर में एक महीने तक होगी बिजली कटौती, ये है वजह


दरअसल, भिवाड़ी बाईपास के पास कजारिया ग्रीन सोसाइटी में गुरुवार की रात एक 29 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतारा और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है, परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. 

मामले में डीएसपी सुजीत शंकर ने बताया की खैरथल के मातोर गांव का चरण सिंह चौधरी (29) बीते 3 साल से भिवाड़ी में रह रहा था और वह भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी में काम करता था. चरण सिंह भिवाड़ी की कजारिया ग्रीन सोसाइटी में किराए का फ्लैट लेकर उसमें अकेला ही रह रहा था. वहीं, सुबह सोसाइटी के आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ने इस घटना की सूचना भिवाड़ी पुलिस को दी. 

दौसा के गार्डन में अपने-आप चलने लगीं जिम की मशीनें ! असलियत जाने बिना दहशत में आए लोग

डीएसपी ने आगे कहा कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद फ्लैट का दरवाजा खुलवाया तो पुलिस को फ्लैट के अंदर चरण सिंह चौधरी का शव पंखे से लटका हुआ मिला. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस के द्वारा इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच करने में जुटी हुई है.

Featured Video Of The Day
Chip War: दुनिया के हर इंसान की जिंदगी 150 Microchip के इर्द-गिर्द घूम रही | What is Semiconductor
Topics mentioned in this article