- राजस्थान के उदयपुर में पेसिफिक डेंटल कॉलेज की फाइनल ईयर की छात्रा श्वेता सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या की.
- मृतक छात्रा ने सुसाइड नोट में कॉलेज के कुछ स्टाफ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
- श्वेता सिंह जम्मू की रहने वाली थी, और पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
राजस्थान के उदयपुर में डेंटल कॉलेज की फाइनल ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा पेसिफिक डेंटल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इस सुसाइड नोट में छात्रा ने कॉलेज स्टॉफ के कुछ सदस्यों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मामला भीलों का बेदला स्थित पेसेफिक डेंटल कॉलेज का है. मृतक छात्रा की पहचान श्वेता सिंह के रूप में की गई है. वो जम्मू की रहने वाली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फिलहला इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के अनुसार श्वेता ने खुदको फांसी लगाने से पहले जो सुसाइड नोट लिखा है उसमें उसने कहा है कि बहुत टॉर्चर किया है इन्होंने और करियर की ऐसी की तैसी कर दी है. श्वेता ने इस सुसाइड नोट में कुछ शिक्षकों का भी नाम लिखा है और आरोप लगाया है कि इन्होंने जानबूझकर मेरे साथ ऐसा किया है.
इस घटना के विरोध में कॉलेज के स्टूडेंट विरोध में उतर आए और धरने पर बैठ गए. स्टूडेंट्स का कहना है कि कॉलेज प्रशासन के लगातार दबाव से उनकी एक साथी ने सुसाइड कर लिया.अब उन पर विरोध खत्म करने का दबाव बनाया जा रहा है. सूचना पर सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और समझाइश कर रही है. मृतक छात्रा श्वेता सिंह जम्मू की रहने वाली थी.