जयपुर में आधे घंटे में एक के बाद एक भूकंप के 3 झटके, सहमे लोग

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि 3.4 तीव्रता का भूकंप सुबह लगभग 4.25 बजे आया. एनसीएस के मुताबिक, ये 10 किलोमीटर की गहराई पर हुआ. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

16 मिनट के भीतर आए तीन झटकों से लोग सहम गए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर:

राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार की सुबह लोग भूकंप के झटकों से जगे. 16 मिनट के भीतर आए तीन झटकों से लोग सहम गए और डर कर घर से बाहर भागे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि 3.4 तीव्रता का भूकंप सुबह लगभग 4.25 बजे आया. एनसीएस के मुताबिक, ये 10 किलोमीटर की गहराई पर हुआ. 

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने ट्वीट किया, "3.4 तीव्रता का भूकंप 21 जुलाई को 04:25:33 IST पर , लैटिट्यूड 26.87 और लॉन्गीट्यूड 75.69, गहराई - 10 किमी, स्थान: जयपुर, राजस्थान, भारत में आया." इससे पहले 3.1 तीव्रता का भूकंप सुबह 4.22 बजे 5 किलोमीटर की गहराई पर महसूस किया गया था.

एनसीएस ने ट्वीट किया, " 3.1 तीव्रता का भूकंप 21-07-2023 को 04:22:57 IST पर लैटिट्यूड 26.67 और लॉन्गीट्यूड 75.70, गहराई: 5 किमी, स्थान: जयपुर, राजस्थान, भारत में आया." इससे पहले पहला भूकंप सुबह 4.09 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर महसूस किया गया था.

एनसीएस ने ट्वीट किया, "भूकंप की तीव्रता 4.4, 21-07-2023 को 04:09:38 IST पर लैटिट्यूड 26.88 और लॉन्गीट्यूड 75.70, गहराई: 10 किमी स्थान जयपुर, राजस्थान, भारत में आया."

Advertisement

अभी तक किसी के हताहत होने या किसी तरह के क्षति की कोई खबर सामने नहीं आई है. भूकंप के झटकों पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया, "जयपुर सहित राज्य के अन्य स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. मुझे आशा है कि आप सभी सुरक्षित हैं."

यह भी पढ़ें -
-- इसरो ने ‘चंद्रयान-3' को चंद्रमा की कक्षा में ऊपर उठाने की चौथी कवायद सफलतापूर्वक पूरी की
-- मध्य प्रदेश: 12वीं के 78 हजार से ज्यादा छात्रों को CM शिवराज ने लैपटॉप खरीदने के लिए दिए पैसे

Advertisement


 

Topics mentioned in this article