बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती हैं ये 7 पंजाबी एक्ट्रेसेस, एक की फैन फॉलोइंग के आगे स्टारकिड्स भी फेल

भारतीय सिनेमा में रीजनल इंडस्ट्री इन दिनों काफी तेजी से बढ़ रही है, ठीक इसी तरह से पंजाबी सिनेमा के कलाकारों को भी खूब पसंद किया जाता है. ऐसे में आइए आज हम आपको मिलवाते हैं टॉप 7 पंजाबी एक्ट्रेस से.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पॉपुलर हैं पंजाब की ये सात एक्ट्रेसेस
नई दिल्ली:

Popular Punjabi Actresses: पंजाबी फिल्मों का अपना एक अलग फैन बेस है, ना सिर्फ पंजाब बल्कि देशभर में लोग पंजाबी गाने और पंजाबी फिल्मों को पसंद करते हैं. जिस तरह से बॉलीवुड में करीना, आलिया, दीपिका जैसी एक्ट्रेस का बोलबाला रहता है, उसी तरीके से पंजाबी इंडस्ट्री में भी सोनम बाजवा से लेकर सरगुन मेहता तक ऐसी कई एक्ट्रेसेस है जिनके नाम का सिक्का चलता है, तो चलिए आज हम आपको मिलवाते हैं टॉप 7 पंजाबी एक्ट्रेस से.

सोनम बाजवा 

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में सोनम बाजवा सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक मानी जाती है. उन्होंने 2012 में मिस इंडिया कंपटीशन में भी भाग लिया था और वो पंजाबी के अलावा साउथ इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं, उनके पंजाबी आइटम नंबर फैंस को खूब पसंद आते हैं.

सिमी चहल 

पंजाबी फिल्म के एक्ट्रेस में सिमी चहल भी एक पॉपुलर चेहरा है, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज किया है और उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है, जिसमें सरवन (2017), रब्ब दा रेडियो (2017), दाना पानी (2018) और भज्जो वीरो वे (2018) जैसी कई फिल्में शामिल है.

सरगुन मेहता 

टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सरगुन मेहता ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपना ऐसा नाम कमाया कि उनका जिक्र टॉप एक्ट्रेस में किया जाता है. उन्होंने किस्मत और किस्मत 2 जैसी कई फिल्मों में काम किया है, इसके अलावा कई एल्बम में भी वो नजर आ चुकी हैं.

सुरवीन चावला 

बॉलीवुड फिल्म हेट स्टोरी 2 में नजर आई एक्ट्रेस सुरवीन चावला भले ही बॉलीवुड में इतनी फेमस ना हो सकी, लेकिन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में वो खूब फेमस हैं. वो पंजाबी के अलावा तेलुगू, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

हिमांशी खुराना 

बिग बॉस 13 में नजर आई पंजाब की ऐश्वर्या उर्फ हिमांशी खुराना भी पंजाबी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस में से एक है. उन्होंने कई सारी पंजाबी फिल्मों के अलावा डांस नंबर्स किए हैं. हिमांशी अपनी लव लाइफ को लेकर भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर रही हैं.

Advertisement

शहनाज गिल 

भले ही शहनाज गिल का नाम आज बॉलीवुड एक्ट्रेस में गिना जाता है, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी इंडस्ट्री से की थी. उन्होंने एक सिंगर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की और फिर उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू किया. वो बिग बॉस-13 में नजर आई और हाल ही में वो सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में भी नजर आ चुकी हैं.

मनदीप कौर टाखर

मनदीप कौर उर्फ मैंडी टाखर पंजाबी इंडस्ट्री की एक फेमस एक्ट्रेस है, इनकी खूबसूरती और एक्टिंग के चलते पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में उनकी डिमांड खूब रहती है. मनदीप कई टीवी कमर्शियल और पंजाबी एलबम्स में भी नजर आ चुकी हैं. उन्हें प्यार से फैंस डिप्पी भी कहते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Pigeon Feeding: क्या Delhi NCR के कबूतरों वाले चौराहे बीमारी के अड्डे हैं?